सारंगढ़। संजय भूषण पांडे जिपं सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अध्यक्ष आसंदी पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। नाटककीय घटनाक्रम के बीच कांग्रेसी जिपं सदस्य जिनके पास बहुमत न होते हुए भी चुनावी मैदान में भाग लेने की सोच रहे थे, लेकिन ऐन वक्त में कांग्रेस में अपना प्रत्याशी नहीं उतारा। जिला पंचायत सारंगढ़ जहां 14 सदस्य की टीम बैठेंगी। इस चुनाव में भाजपा के पास 11 कांग्रेस के पास दो और बसपा के पास एक प्रत्याशी जीत हासिल कर जिला पंचायत सदस्य चुने गए। जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनारक्षित वर्ग होने के कारण भाजपा इसमें अन्य वर्ग के प्रत्याशी को बैठना चाहती थी, जिसके चलते बार-बार गणित बदलते गए लेकिन जनपद पंचायत में भाजपा 14 एवं कांग्रेस 11 की स्थिति होने के बाद भी भाजपा 14 होकर यह सीट गवां बैठी। इसलिए भाजपा जिला पंचायत सीट को गंवाना नहीं चाहती थी और सर्वसम्मति से अनारक्षित सीट पर संजय भूषण पांडे की ताजपोशी किया गया।
विदित हो कि जिला पंचायत सदस्य संजय भूषण पांडे सारंगढ़ विधानसभा के पांच जिला पंचायत सदस्यों में सबसे अधिक मतों से विजय प्राप्त करने वाले प्रत्याशी रहे। जिन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता को 10900 से अधिक वोट से पराजित कर यह सीट भाजपा के लिए निकाले थे। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में भाजपा को 11 सीट प्राप्त होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी की दशा और दिशा दोनों बदलते हुए दिखाई दे रही थी। जिला रायगढ़ के एक होटल में रात भर रणनीति चली जिस रण नीति के चलते जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिपं में अध्यक्ष पद पर संजय भूषण पांडे व उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक निर्विरोध निर्वाचित हुए। रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए सूत्र बताते हैं कि – रात भर रायशुमारी का दौर चला। जिसका सुखद नतीजा भाजपा की बड़ी जीत के रूप में सामने आया। निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीठासीन अधिकारी इंद्रजीत बर्मन सीईओ के द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को विजय प्रमाण पत्र दिया गया। जिला पंचायत पर भाजपा का कब्जा होने के बाद उत्साहित भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी एवं बाजे गाजे के साथ जीत का जश्न मनायें।
नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे एवं नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक जैसे ही जिला पंचायत कार्यालय से बाहर निकले तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने जनता का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – जिला से लेकर जनपद पंचायत और जनपद पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत और गांव, गली तक विकास बहुत तेजी से होगा। जो बात दानसरा आमसभा में यशस्वी वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कही थी त्रिस्तरीय पंचायत में भाजपा को लायें विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी। ठीक वैसे ही जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने कहा कि – गांव के अंतिम छोर से लेकर जिला पंचायत के हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जाएगी। वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जवाहर नायक के सुपुत्र अजय जवाहर नायक जो जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने हमें जिताया और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पहले ही कह दिया है कि विकास के लिए सारंगढ़ अछूता नहीं रहेगा क्षेत्र में विकास की त्रिवेणी बहेगी।
संजय पांडे निर्विरोध निर्वाचित हुए जिपं अध्यक्ष सारंगढ़ जिपं भाजपा का कब्जा
अजय जवाहर नायक निर्वाचित हुए जिपं उपाध्यक्ष
