खरसिया। भगवान हमेशा अपने भक्त की परीक्षा लेते है तो जब जीवन मे समस्या या परेशानियां आये तो यह समझना चाहिए कि भगवान तुम्हारी परीक्षा ले रहे हैं। वो भक्त ही कैसा जिसकी भगवान परीक्षा न लें। भगवान ने ध्रुव की परीक्षा ली, मीरा की परीक्षा ली। धर्म नगरी खरसिया की पावन धरा पर गर्ग परिवार मांढीवाल द्वारा आयोजित पितृमोक्षार्थ श्रीमद भागवत कथा के छठवें दिन व्यास पीठ से कथा वाचक पूज्य अंकुश तिवारी जी महाराज ने गोवर्धन की कथा सुनाते हुए कहा। उन्होंने कहा कि जीवन मे चाहे कितना भी दुख क्यों ना आये हमेशा मुस्कुराते हुए जीवन को बिताना चाहिए। गौरतलब है कि 17 सितम्बर से 23 सितंबर तक श्रीमद भागवत कथा स्थानीय कन्या विवाह भवन में आयोजित किया जा रहा है। कथा के छठवें दिन भगवान श्री कृष्ण के महारास, मथुरा गमन तथा रुकमणी विवाह की कथा सुनाई गई। गर्ग परिवार के मनीष अग्रवाल, सुनील अग्रवाल पत्रकार, विकास अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सहित सभी ने अपील की है कि वे कथा में पहुंच कर कथा का आनंद लें।
भगवान लेते हैं भक्तों की परीक्षा – अंकुश तिवारी

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
