रायगढ़। लोचन नगर निवासी बेहद मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी रामनिवास द्विवेदी पिता स्व राम किशोर द्विवेदी का दुखद निधन आज 10 मार्च सोमवार को उनके निवास एचआईजी-12 लोचन नगर में हो गया है। वे कई दिनों से बीमार थे। वे कृषि विभाग से अनुविभागीय अधिकारी पद से सेवानिवृत हुये थे। ब्रम्हलीन आर.एन द्धिवेदी के पुत्र आशिष द्विवेदी नौसेना में हैं। लेफ्टिनेट कमान्डर के पद पर कार्यरत हैं। द्विवेदी अपना भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा 11मार्च दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे उनके निवास लोचन नगर एचा आई.जी 12 से निकलेगी व पंजीरी प्लान्ट स्थित मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। उनके दुखद निधन से रीवा बाम्हण समाज में शोक है।
आर. एन. द्विवेदी का निधन

By
lochan Gupta
