जशपुरनगर। ऑपरेशन आघात- जशपुर पुलिस ने 10 लीटर अवैध शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त पीकअप छ्व॥ 01 स्नक्त 0524 को जप्त किया, पुलिस के पीछा करने पर दबाव में आकर अज्ञात पीकअप चालक ने चलती गाड़ी से कूदकर भाग गया, सघन पतासाजी जारी, थाना लोदाम क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम जुरतेला की घटना, अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना लोदाम में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी की पताशाजी में पुलिस जुटी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 9 मसर्च को थाना प्रभारी लोदाम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पीकअप वाहन जे.एच. 01 एफ.क्यू. 0524 में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब को रखकर विक्रय करने के उद्देष्य से ग्राम बड़ाबनई तरफ से पिल्खी की ओर आ रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना लोदाम से पुलिस स्टॉफ रेड कार्यवाही हेतु जुरतेला की ओर रवाना हुये, पीकअप वाहन के चालक ने पुलिस वाहन को देखकर अपनी गाड़ी को रिवर्स कर जुरतेला की ओर तेज गति से भागने लगा, उक्त पीकअप वाहन का काफी दूर तक पीछा करने पर उसके चालक ने दबाव में आकर चलती वाहन से वाहन की चाबी को निकालकर कूद गया एवं वाहन एक सूखा तालाब में जाकर गिर गया। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखने पर उक्त वाहन के ड्राईवर सीट के पीछे 10 लीटर अवैध शराब मिलने पर मय पीकअप वाहन के जप्त कर थाना लाया गया। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना लोदाम में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है। प्रकरण की विवेचना एवं जप्ती कार्यवाही में निरीक्षक राकेश यादव, प्र.आर. 371 वितिन राम, आर. 336 सुनीत कुजूर इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में स्स्क्क जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत् मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया है, लगातार इसके परिणाम आ रहे हैं।
पीकअप वाहन में शराब तस्करी, आरोपी फरार
