रायगढ़। कोतरलिया यार्ड में चल रहे चौथी लाईन निर्माण के दौरान लगाए गए ओएचई तार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था, जिसकी शिकायत होने पर रायगढ़ आरपीएफ आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही एक कबाड़ी फरार चल रहा है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट अंतर्गत कोतरलिया यार्ड में रेल लाईन निर्माण का काम चल रहा है। ऐसे में विगत 13 फरवरी को अज्ञात चोरों ने वहां लगाए गए 200 मीटर ओएचई वायर को चोरी कर लिए थे, जिससे ओएचई निर्माण कंपनी जयंत इंफ्राटेक एलटीडी बिलासपुर के साइड सुपरवाईजर प्रियव्रत बेहरा एवं वरिष्ठ अनुभाग अभियंता द्वारा चक्रधरनगर थाना में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, साथ ही जंयम इंफ्राटेक एलटीडी के सीनियर सुपरवाईजर ने निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करते हुए उसे आरपीएफ पोस्ट में दिया, जिससे आरपीएफ द्वारा मौके पर जाकर जांच किया गया तो 200 मीटर कांन्टेक्ट तथा 100 मीटर कैटनरी वायर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करना पाया गया, जिससे आरपीएफ ने धारा 3 (ए) आरपी (यूपी) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। जिसमें पाया गया कि चोरी गए वायर की कीमत करीब एक लाख 35 हजार रुपए हैं। ऐसे में उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश में आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ की टीम व सीआईबी डिटेक्टीव विंग बिलासपुर टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी व माल बरामदगी में जुट गई। इस दौरान 6 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली कि घटना स्थल के आसपास गांव के ही आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजम दिया है। जिससे रात करीब एक बजे आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन आरोपियों में साहून शेख पिता-खलील शेख 21 वर्ष, निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना सूतीवन जिला मुर्शिदाबाद (प0बंगाल) वर्तमान पता:- ग्राम पण्डरी पानी, थाना-चक्रधरनगर, महापाल उरांव पिता बलभद्र उरॉव 33 वर्ष, निवासी-पतरापाली (रेलवे स्टेशन बस्ती), थाना चक्रधरनगर एवं तीसरा रमाशंकर गुप्ता वल्द पूरण चन्द्र गुप्ता 46 वर्ष, निवासी- पतरापाली (रेलवे स्टेशन बस्ती), थाना चक्रधरनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई ओएचई कांट्रैक्ट कॉपर वायर करीबन 200 मीटर के साथ घटना में उपयोग की गई एक पूराना दो पहिया मोपेड गाड़ी, हेक्सा ब्लैड, कुल्हाड़ी एवं मोबाइल को जप्त किया गया। साथ ही आरोपियों ने करीब 100 मीटर केटनरी कॉपर वायर को अजीजुल शेख नामक कबाड़ी को बेचना बताया है, ऐसे में आरपीएफ ने तीनों आरोपियों को बिलासपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि घटना में शामिल तीन आरोपी व 200 मीटर ओएचई कापर वायर जिसकी कीमत एक लाख दो हजार 600 रुपए की बरामदगी हो चुकी है, बाकी खरीदी करने वाला एक कबाड़ी और 100 मीटर केटनरी वायर की बरामदगी बची है, जिसकी तलाश चल रही है। बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ओएचई तार चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
तार खरीदने वाला कबाड़ी की तलाश जारी, कोतरलिया यार्ड से 200 मीटर तार की हुई थी चोरी
