जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कार्यक्रम के तहत जशपुर जिले के कुनकुरी मिनी स्टेडियम में आदर्श सामूहिक विवाह का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन जशपुर के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम को वैदिक रीति से संपन्न कराने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार को संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उक्त जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए जशपुर जिले के 268 गायत्री परिजनों ने समय दान का संकल्प लिया था।गायत्री परिवार के द्वारा 124 कुंड बनाए गए। प्रत्येक कुंड में दो उपाचार्य जोड़ों के साथ उपस्थित रहे।जिन्होंने यज्ञ कर्मकांड एवं विवाह संस्कार को विधि विधान के साथ संपन्न कराया। 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंच संचालन का जिम्मा महिला टोली को दिया गया।जिसमें नौ बहनों ने वैदिक मंत्रोचार किया। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे आचार्यों के द्वारा वैदिक रीति से यज्ञ कर्मकांड संपन्न कराए गए। जशपुर जिले की संगीत टोली के द्वारा विवाह के मधुर गीत एवं प्रज्ञा गीत के माध्यम से बहुत ही शानदार संगीत की प्रस्तुति दी गई। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक माननीया श्रीमती रायमुनि भगत, जशपुर राज परिवार से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव एवं जिले के जनप्रनिधि गण तथा गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जशपुर जिला कलेक्टर एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया।