खरसिया। महिला जागृति मंडल खरसिया द्वारा नवनिर्वाचित नगर पालिका के अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों का विजयी होने पर सम्मान किया इस अवसर पर छाया विधायक महेश साहू अध्यक्ष कमल गर्ग, उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी, पार्षद जोगेश्वरी गिरधारी गबेल, मुरली राठौर, अरुण चौधरी, दीपक अग्रवाल, दीपक तारा, रेखा कैथोलिया, सहित सभी पार्षदों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में महेश साहू कमल गर्ग बंटी सोनी ने पूर्ण बहुमत के साथ नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों को जिताने के लिए नारी शक्ति का आभार व्यक्त किया और उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया महिलाओं ने भी नगर के विकास और स्वच्छ सुंदर शहर बनाने का उनसे वचन लिया। तत्पश्चात गायत्री मंदिर परिसर में ही राधा कृष्ण बनकर आए हुए कलाकारों और गोपियों ने प्रस्तुति दी एवं सभी ने फूलों की होली बरसाने की लठमार होली भी खेली गई एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर छाया विधायक महेश साहू ने कहा कि महिला जागृति मंडल द्वारा खरसिया नगर की धार्मिक पावन धरा में अनेकों धार्मिक सामाजिक और रचनात्मक कार्य किए जाते हैं उसके लिए आप सभी मातृशक्ति धन्यवाद के पात्र हैं, आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद से ही नगर पालिका में कमल गर्ग सहित 15 पार्षद जीतने में सफल रहे हैं। होली मिलन समारोह के रूप में आपने जो सम्मान समारोह आयोजित किया है उसके असल सम्मान की हकदार आप माता बहने है आप सभी मातृशक्ति का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार और प्रणाम होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि आप सभी नारी शक्ति के आशीर्वाद से ही मुझे खरसिया नगर की सेवा करने का अवसर मिला है और मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि खरसिया शहर के विकास में कोई कमी नहीं होने दूंगा छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है हम ही सवारेंगे पिछले कार्यकाल में हमने नगर का विस्तार करते हुए शहर के चारों तरफ नई सडक़ बनवाई विवेकानंद स्पोर्ट्स कंपलेक्स, लखीराम ऑडिटोरियम, अंबेडकर शॉपिंग कंपलेक्स, के निर्माण के साथ पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण करवाया था जिसमें एक फेस का कार्य पूर्ण हो चुका था और दूसरे फेस का कार्य प्रारंभ था परंतु इस बीच कांग्रेस की सरकार आने के बाद उसमें किसी प्रकार का भी कार्य नहीं हुआ। हम फेस टू का कार्य और फेस 3 का कार्य आगे बढ़ाएंगे शीतला नगर के स्टेशन तालाब में मरीन ड्राइव के निर्माण सहित सभी तालाबों को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज निर्माण के साथ ही खरसिया नगर को एक विकसित शहर के रूप में पहचान दिलाने का कार्य करेंगे पुन: आप सभी माताओं बहनों नारी शक्ति को प्रणाम आभार।