रायगढ़। हावड़ा-मुंबई डाउन जामगां रेलवे ट्रेक पर एमएसपी कंपनी के कर्मचारी की लाश मिली है, जिससे रायगढ़ जीआरपी ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा निवासी सुरेश कुमार नेताम पिता मिलुराम (27 वर्ष) रायगढ़ के जामगां स्थित एमएसपी कंपनी में कार्यरत था जो कंपनी के क्वाटर में रहता था। रोजना की तरह वह कल भी कार्य पर गया था, लेकिन कल रात में कमरे पर नहीं आया था। ऐसे में शनिवार को सुबह जामगां डाउन रेलवे ट्रेक पर खंबा नंबर 568/12 एन के पास एक लाश पड़ी थी, जिसकी सूचना पर जीआरपी टीम पहुंच कर जब पंचनामा दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल किया तो उसकी पहचान सुरेश नेताम के रुप मे होने पर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई और शव को जिला अस्पताल भेजा, जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों के सौंप दिया है।
एमएसपी कर्मी की रेलवे ट्रेक पर मिली लाश

By
lochan Gupta
