सारंगढ़-बिलाईगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्रीमती निमिषा पांडेय एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ़ श्री अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में 7 मार्च को मुखबीर की सुचना पर एक नग गांजा पौधा कीमती करीबन 10000 रूपये को डोंगरीपाली पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी सुदाम भोय पिता भास्कर भोय उम्र 32 वर्ष साकिन परधियापाली थाना डोंगरीपाली जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
प्रकरण मे 7 मार्च को मुखबीर द्वारा सुचना मिला कि ग्राम परधियापाली के सुदाम भोय अपने घर के पीछे बाड़ी नल के पास गांजा पौधा उगाया है। सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही करने मौका स्थल ग्राम परधियापाली सुदाम भोय के घर के पास पहुंचकर कर गवाहों के साथ संदेही सुदाम भोय के घर के पीछे बाड़ी नल के पास तलाशी लिया गया द्य तलाशी में 1नग गांजा पौधा लगा पाया गया जिसे गवाहो के समक्ष नाप तौल करने पश्चात जप्त किया गया द्य आरोपी सुदाम भोय पिता भास्कर भोय उम्र 32 वर्ष साकिन परधियापाली थाना डोंगरीपाली जिला सारंगढ बिलाईगढ छ.ग. का कृत्य धारा 20 (क) एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर मौके पर गिरफ्तार कर आज 8 मार्च को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना डोंगरीपाली के थाना प्रभारी उ.नि. अमृत भार्गव, प्र.आर. बुधराम बंजारे, प्र.आर. रामदयाल लकडा, आरक्षक किरण यादव, आरक्षक पवन बंजारे, म.आर. सरिता सिदार व समस्त थाना स्टाफ डोंगरीपाली का विशेष योगदान रहा।
अवैध मादक पदार्थ गांजा पौधा पर थाना डोंगरीपाली की बड़ी कार्यवाही
