रायगढ़। डेंगू को खत्म करने एक तरफ जहां निगम की जंबो टीम को मैदान में उतारी गई है। वहीं 9 हजार लीटर क्षमता वाले वैक्यूम टैंक से भी एंटी लार्वी दवा का छिडक़ाव शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर किया गया। दवा छिडक़ाव के दौरान निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सभी जगहों का निरीक्षण किया।
शहर में डेंगू नियंत्रण के लिए सुबह से शाम तक कार्य किए जा रहे हैं। हड़ताल से वापस आने के बाद सफाई कामगारों की जंबो टीम को सभी वार्डों की सफाई, कचरे का उठाव और एंटी लार्वी दवा के छिडक़ाव के लिए लगाया गया है। इसी तरह गुरूवार को 9 हजार लीटर क्षमता वाले विशालकाय वैक्यूम टैंक से विभिन्न चौक-चौराहों में एंटी लार्वी दवा का छिडक़ाव किया गया। इसमें सबसे पहले नटवर स्कूल में एंटी लार्वी का स्प्रे किया गया। इसके बाद हंडी चौक, सतीगुड़ी चौक, स्टेशन चौक, गांधीगंज, पालिटेक्निक कालेज, कलेक्ट्रेट परिसर और अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर वैक्यूम टैंक से एंटी लार्वी दवा का छिडक़ाव किया गया। दवा छिडक़ाव के दौरान सभी जगहों पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी उपस्थित रहे एवं टीम को जरूरी निर्देश दिए। इसी तरह शाम के समय वार्ड 25 से 32 एवं जिला अस्पताल में फागिंग मशीन से धुंआ किया गया।
शिकायत पर पहुंचे कमिश्नर
वार्ड क्रमांक 23 में सरलाविला कालोनी के बगल गली में घरों के सीवेज का पानी सडक़ पर बह रहा था। इसकी शिकायत पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान सीवेज के पानी निकासी समस्या का तत्काल निराकरण करने और संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित सफाई दरोगा को दिए गए।
11 लोगों पर किया गया जुर्माना
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी के निर्देश पर गंदगी फैलाने पर आज 11 लोगों पर चेतावनी के तौर पर एक एक सौ कुल ग्यारह सौ रुपए चलानी कार्रवाई की गई। इस दौरान सभी को गंदगी नहीं करने की चेतावनी देते हुए दोबारा गंदगी करने पर चलानी के साथ वैधानिक कार्रवाई करने समझाइश दी गई।