धरमजयगढ़। जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में अंधेरे की समस्या से परेशान किसानों के मुखर होने की खबरें सामने आती रही हैं। विधानसभा क्षेत्र में धरमजयगढ़ नगर और उसके आसपास के ग्रामीणों ने हाल ही में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया था। गुरुवार को छाल तहसील के हाटी गांव में ग्रामीण फिऱ से सडक़ पर आ गए और चक्काजाम कर दिया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने बिजली की समस्या को लेकर हाटी के मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन किया। कऱीब 4 घंटे से अधिक समय तक चले इस प्रदर्शन से वाकिफ होने पर बिजली विभाग और अन्य जिम्मेदार अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों और जिम्मेदारों के बीच जमकर बहस हुई। क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती और कई गांवों में ब्लैक आउट जैसी स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने हाटी में चक्काजाम कर किया। लंबे प्रदर्शन के दौरान वहां पर आवागमन बाधित रहा। गुरुवार को हाटी चौक के पास ग्रमीणों ने क्षेत्र में हो रहे अघोषित विधुत कटौती को लेकर सडक़ पर धरना प्रदर्शन करते रहे। जहाँ विधुत विभाग के इंजीनियर ने कुछ समय लगने की बात कहते हुए विद्युत व्यवस्था में सुधार करने का लिखित आश्वासन दिया। अधिकारी के आश्वासन के बाद पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया, जिसके बाद उस मार्ग पर आवागमन सुचारू हुआ। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर छाल पुलिस के जवान मौके पर डटे रहे।