जशपुरनगर। नगर पालिका के नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। जशपुर की विधायक रायमुनि भगत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दे दी है। हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा ने जशपुर में शानदार प्रदर्शन किया। पार्टी ने अध्यक्ष पद समेत 18 वार्डों में जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी अरविंद भगत ने कांग्रेस के हीरू राम निकुंज को 3,154 वोटों से हराया। जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैजान खान ने बताया कि कार्यकर्ताओं और नवनिर्वाचित पार्षदों में समारोह को लेकर उत्साह है। निवर्तमान मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में जशपुर के लिए कई घोषणाएं की हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, फुटबॉल ग्राउंड और इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम शामिल हैं। मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने गए प्रतिनिधिमंडल में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद भगत, फैजान सरवर खान, संतोष सिंह, कृपा शंकर भगत, सोनू पांडेय, अमित साय और पालिका के सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय शामिल थे।