जशपुरनगर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के अनुसार, कुंडिंग महुआटोली निवासी श्याम लाल राम 28 फरवरी को मोबाइल खरीदने जशपुर आए थे। दोपहर 3 बजे बस स्टैंड पर खड़े श्याम लाल के पास गढ़ाटोली निवासी रोशन भारती आया। वह सिगरेट पीने के बहाने उन्हें एक गली में ले गया। गली में पहुंचते ही आरोपी ने पैसों की मांग की। जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त के मना करने पर उसने बेरहमी से पिटाई की। हाथ-मुक्कों और लात-घूंसों से मारा। फिर जबरन 1,000 रुपए छीनकर फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर सिटी कोतवाली में धारा 309(6) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जशपुर क्षेत्र में छिपा है। टीम ने कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। लूटे गए पैसों में से 340 रुपए बरामद किए गए।
गौरतलब है कि रोशन भारती के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह चोरी, लूटपाट और मारपीट जैसी घटनाओं में शामिल रहा है। उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने इस बार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर 5 मार्च को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और शहर में कानून-व्यवस्था को भंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
राजमिस्त्री से लूटपाट का आरोपी पकड़ाया
मोबाइल खरीदने आए व्यक्ति से एक हजार रुपए छीने, पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार
