धरमजयगढ़। जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी डॉ के व्ही राव एवं जिला मिशन समन्वयक एन के चौधरी के मार्गदर्शन में विकास खंड स्रोत धरमजयगढ़ में दिव्यांग बच्चों का विकासखंड स्तरीय आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विकासखंड स्तरीय शिविर में जिले के स्पेशलिस्ट डॉ आर एन मंडावी, डॉ डोलेश्वर पटेल, डॉ सिद्धार्थ सिन्हा, डॉ यशवंत पटेल, डॉ मीना पटेल, डॉ अर्जुन कुमार बेहरा, डॉ श्यामजीत किंडो, डॉ नवीन अग्रवाल एवं डॉ प्रभाकर पटेल की टीम ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। इस स्वास्थ्य आंकलन शिविर में विकासखंड के 54 संकुलों के बच्चे शामिल हुए। शिक्षा विकासखंड के 54 संकुलों से 83 दिव्यांग बच्चों, पालक और शिक्षक सहित कुल 215 लाभार्थी उपस्थित रहे। इनमें से अस्थि बाधित 16 विद्यार्थी, श्रवण बाधित 15, लो विजन की समस्या से जूझ रहे 22 स्टूडेंट्स, सिकलिन के 09, मानसिक मंदता से पीडि़त 11, भाषा वाणी विकार के 04 स्कूली बच्चे एवं अन्य 06 बच्चे स्वास्थ्य परीक्षण से लाभान्वित हुए। शिविर में दिव्यांग बच्चों का यूं डी आई डी कार्ड के लिए फॉर्म भराया गया है जिससे उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बन सकेगा। शिविर के दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर एस सारथी व विकास खंड स्रोत समन्वयक मनोज साहू उपस्थित रहे। बीईओ आर एस सारथी द्वारा दीपक कुमार साहू को व्हील चेयर प्रदान किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में लेखापाल आर पी यादव, संकुल शैक्षिक समन्वयक जसवंत सिंह राठिया, चक्रधर पटेल, जीतराम राठिया, सुरेश नवनीत, संजय विश्वास, आशीष अग्रवाल, टी डी चंद्रा, अमित सिंह, संतोष दास महंत, अशोक कुमार साहू, स्पेशल एजुकेटर तेजेश्वर साहू, जतिन विश्वकर्मा एवं जगदीश प्रसाद साहू का विशेष योगदान रहा।