बिलाईगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तो शांति से संपन्न हो गया लेकिन चुनावी रंजिश खत्म नहीं हुई, चुनाव लडऩा इतना खतरनाक हो गया की आज जान तक लेने और जान गंवाने में लोग उतारू हो चुके है। ऐसा ही एक वाकया ताजातरीन मामला बिलाईगढ़ जपं अंतर्गत आने वाले ग्राम तालगांव अलीकुद का है।जहां दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है, दोनों ही पक्षों में जमकर चला लाठी, डंडा और टंगिया। घटना का कारण चुनावी रंजिश को बताया जा रहा है। जिसमें प्राणघातक हमला हुआ। दोनों गुट के इस खूनी होली में एक की मौत हो गई है वहीं दोनों पक्षों से 4 लोग घायल भी हुए है। उसमे भी 2 घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रहीं हैं। जिसको रेफर करने की तैयारी समाचार लिखे जाने से पूर्व हो चुकी थी। इस घटना के बाद बिलाईगढ़ समेत आस पास के पुलिस बल मौके पे मौजूद रहें और दोनों गुटों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध की तैयारी चल रही थी।
चुनावी रंजीश में दो गुट भीड़ें, हुआ मौत का तांडव

By
lochan Gupta
