रायगढ़। प्रदेश में 10 नवीन योजनाओं के साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कुशल वित्तीय प्रबंधन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला सिद्ध होगा।
इस बजट में ग्रामीण इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दूर करने के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। आज के डिजिटल युग में जहां टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र में बढ़ रही है, वहीं कुछ गांव अब भी नेटवर्क समस्या से जूझ रहे हैं। इसे समझते हुए सरकार ने बजट में इसे शामिल कर एक सराहनीय पहल की है।
यशवंत नायक ने इस ऐतिहासिक बजट के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह बजट जनता की नब्ज को पहचानते हुए उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण है। छत्तीसगढ़ में यह बजट संतुलित और जनहितकारी सिद्ध होगा, जिससे राज्य तेजी से विकसित भारत के निर्माण में योगदान देगा। प्रदेशवासियों ने वित्त मंत्री को बधाई देते हुए इस बजट को छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य की नींव बताया है।
छत्तीसगढ़ को 10 नवीन योजनाओं की सौगात- यशवंत नायक
जनहितकारी बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई
