रायगढ़। गर्मी शुरू होते ही पहाड़ों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है, ऐसे में मंगलवार को दोपहर से ही रामपुर पहाड़ी में आग लगी हुई जो लगतार बढ़ रहा है, हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही उसे बुझाने के लिए वन हमला मौके पर मुस्तैद है, लेकिन देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। इससे इमारती लकडिय़ां तो जल ही रही है साथ ही जंगली जीवों पर भी इसका असर पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि जिले में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रहा है, वैसे-वैसे दावानल की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। वहीं मंगलवार को दोपहर में रामपुर सडक़ किनारे से यह आग शुरू हुई थी, जो देखते ही देखते यह आग की लपटे पहाड़ की ऊंचाई तक पहुंच गई। आसपास के लोगों ने बताया कि यह आग कई घंटे से लगातार जल रही है।
जिससे कई किलोमीटर तक पहुंच चुका है। इस आगजनी से हरा-भरा पेड़ तो क्षतिग्रस्त हो ही रहा है, साथ ही जंगली जीव पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। हालांकि इसकी जानकारी विभाग को मिलते ही वन अमला आग पर काबू पाने की जुगत में जुट गई है, लेकिन देर शाम तक यह आग लगातार आगे बढ़ते जा रहा था। वहीं बताया जा रहा है कि यह आग जहां से शुरू हुआ है, वहां पर एक शराब भ_ी भी है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने बीड़ी-सिगरेट पीकर फेक दिया होगा, जिसके चलते यह आग लगी है और धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया है। जिसे बुझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम भी जुटी है।
इमारती लकडिय़ों को नुकसान
जंगल में दावानल की लगातार हो रही घटनाओं के चलते इमारती लकडिय़ां भी जल रही है। वहीं बताया जाता है कि इन लकडिय़ों के आग के चपेट में आने के बाद इसकी कटाई भी शुरू हो जाती है, इससे लगातार जंगलों की सफाई होगी, ऐसे में अगर वन विभाग इस आगजनी की घटनाओं पर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनों में शहरवासियों को हमेशा जंगली जानवरों से सामना करना पड़ सकता है।
जंगली जानवरों पर पड़ रहा असर
जिले के जंगलों में विगत 15 दिनों से लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही है। जिसके चलते जंगल में रहने वाले जानवर वहां से निकलकर शहर ओर रूख कर रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले ही एकताल के जंगल में आग लगने से वहां से एक जंगली सुअर का झंड़ निकल गया था, जिसमें एक सुअर भटककर शहर के टीवी टावर रोड में पहुंच गया, जिसे पकडऩे के बाद उसक मौत भी हो गई। वहीं आसपास के लोगों की मानें तो जब से यह आगजनी की घटनाएं हो रही है, हर हमेशा रात के समय जंगली सुअर रोज गार्डन की तरफ आ रहे है, और सुबह होते तक वापस लौट रहे हैं, ऐसे में अब आगजनी के कारण जंगली जानवर भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
रामपुर पहाड़ी में लगी भीषण आग, देर रात तक बुझाने में जुटा रहा अमला
फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर रही मौजूद
