रायगढ़। प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार, इस वर्ष भी देवांगन समाज द्वारा ‘श्री श्री मां बूढ़ी माई कलश यात्रा’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा फाल्गुन माह के तीसरे मंगलवार को देवांगन धर्मशाला से प्रारंभ होगी। इस यात्रा को लेकर समाज के युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इस कार्यक्रम की शुरुआत 8 दिन पहले से ही हो गई है, जिसमें महिलाओं ने विशेष भूमिका निभाई। यात्रा के दिन सुबह 4:00 बजे से ही महिलाओं ने माता के लिए विशेष प्रसाद तैयार किया। इसके बाद सुबह 9:00 बजे शोभा यात्रा निकाली गई, जो पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र बनी। यात्रा में कर्म नित्य और मंदार की थाप पर भक्ति गीतों की गूंज ने शहर के माहौल को भक्तिमय बना दिया।
कलश यात्रा देवांगन धर्मशाला से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों जैसे पैलेस रोड, गद्दी चौक, कोतवाली रोड, सत्तीगुड़ी चौक से होते हुए बूढ़ी माई मंदिर पहुंची। मंदिर पहुंचने के बाद वहां पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद यात्रा वापस स्टेशन चौक, एसपी ऑफिस, सुभाष चौक, गद्दी चौक और पैलेस रोड होते हुए देवांगन धर्मशाला पहुंची।
समाज की सक्रिय भागीदारी
इस पूरे आयोजन में देवांगन समाज के सभी युवा सदस्यों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। महिलाओं ने प्रसाद तैयार करने से लेकर यात्रा के संचालन तक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवाओं ने भी यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। श्री श्री मां बूढ़ी माई कलश यात्रा न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह देवांगन समाज की कुलदेवी से विरासत को भी दर्शाती है। इस वर्ष का आयोजन भी पूरे उत्साह और भक्ति के साथ संपन्न हुआ, जिसने सभी को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान की। इस आयोजन को लेकर नव दिवस परमेश्वरी महोत्सव एवं देवांगन पुराण का आयोजन किया गया।
देवांगन समाज की भव्य बूढ़ी माई कलश यात्रा का आयोजन
देवांगन समाज की भव्य बूढ़ी माई कलश यात्रा का आयोजन
