अध्यक्ष पवन बसंतानी ने कहा ई वे बिल की सीमा एक लाख किए जाने से लघु व्यवसाइयो को लाभ
बजट के जरिए आम जनता का विश्वास जीतने वाले पहले वित्त मंत्री बने ओपी चौधरी
रायगढ़। विधायक रायगढ़ एवं सूबे के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए व्यापारी हितों के लिए समर्पित संस्था कैट अध्यक्ष पवन बसंतनी एवं महामंत्र गोपी सिंह ठाकुर ने कहा इस बजट से प्रदेश में विकास की गति तीव्र होगी। ई वे बिल की सीमा पचास हजार से बढ़ाकर एक लाख किए जाने से लघु व्यवसायिईयों को लाभ मिलेगा वहीं वर्षों पुराना बकाया टैक्स राशि में छूट किए जाने की व्यवस्था से छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा। ओपी चौधरी जी के ईमानदारी प्रयासों की सराहना करते हुए कैट अध्यक्ष पवन बसंतानी ने कहा यह ईमानदारी प्रयासों का नतीजा है कि त्रस्ञ्ज संग्रह के मामलो में छत्तीसगढ़ शीर्ष राज्यों में शामिल हो सका और पंजीयन विभाग में 19त्न परिवहन विभाग में 21त्न राजस्व की आशातीत वृद्धि हुई वही त्रस्ञ्ज संग्रह में भी जबरजस्त उछाल आया। सरकार की नियत जब अच्छी होती है तो व्यापारी भी टैक्स ईमानदारी से देते है। कैट महामंत्री गोपी सिंह ने इसे गति (जीएटीआई) व विकास का बजट बताते हुए कहा विष्णु देव साय की सरकार में राजस्व में वृद्धि के आंकड़े सुशासन अर्थात गुड गर्वनेस को प्रमाणित करते है। ओपी चौधरी ने विकास की राजनीति का जो नारा दिया है उसकी झलक तेज़ी से बुनियादी ढांचे का विकास होते आसानी से देखी जा सकती है। 100 पेज हस्त लिखित बजट पेश करने वाले ओपी चौधरी जी तकनीकी विकास एवं औद्योगिक विकास के जरिए पीएम आवास, कृषक उन्नति व महतारी वंदन जैसी योजनाओं को और मजबूती मिलेगी। बजट में सर्वहारा वर्ग महिला, गरीब, किसान, युवाओं का ध्यान रखा गया है।बतौर कलेक्टर ओपी चौधरी बहुत से प्रशासनिक विसंगतियों को बेहतर समझते है और प्रशासनिक सुधार के लिए किए गए वित्तिय प्रावधान इस प्रदेश के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इस प्रावधान से सरकारी कामकाज में पारदर्शिता आने के साथ ही आम जनता को सरकारी सेवाओं का सहजता से लाभ मिल सकेगा। बजट के जरिए जनता का विश्वास जीतने वाले ओपी चौधरी से पहले ऐसे वित्त मंत्री है जिनके बजट ने पूरे प्रदेश में उत्साह का संचार किया है। बजट में रायगढ़ से महापल्ली तक फोर लेन सडक़ ,फिजियो थेरेपी कॉलेज,पुसौर में नर्सिंग कॉलेज प्रावधान रायगढ़ वासियों के लिए माल का पत्थर साबित होंगे। रायगढ़ के व्यापारियों की ओर से कैट अध्यक्ष पवन बसंतानी एवं महामंत्री गोपी सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा यह बजट सरकार के विश्वास का प्रतीक है।