रायगढ़. एक बार फिर से हवा की दिशा में बदलाव होने की संभावना बन रही है, जिसके चलते बुधवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना बन रही है, इससे हल्की ठंड बढऩे से सर्द-गर्म होने से इसका असर लोगों के सेहत पर पड़ सकता है।
उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताहभर से मौमस साफ होने के साथ सुबह से ही तेज धूप निकलने से अब लगातात अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है, जिसके चलते लोग गर्मी से बेहाल नजर आ रहे हैं। वहीं अब लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए लोगों के घरों में पंखा-कुलर भी चालू हो गया है, साथ ही धूप से बचने के लिए लोग दोपहर के समय धूप में निकलने से भी परहेज करते नजर आ रहे हैं। वहीं मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और उसके आसपास में स्थित है, जिसके चलते बुधवार से उत्तर दिशा से ठंडी हवा का आगमन होने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आने की संभावना बन रही है। इसके साथ ही यह गिरावट का दौर सात मार्च तक स्थिर रहेगा, लेकिन इस अवधि में मौसम लगभग पूरी तरह से शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ 9 मार्च को प्रभावित कर सकता है, जिससे अभी सप्ताहभर तक न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कभी गिरावट तो कभी वृद्धि का दौर बने रहने की बात कही जा रही है।
गौरतलब हो कि विगत सप्ताहभर से तेज धूप होने के कारण लोग सर्दी-जुकाम के चपेट में आने लगे है। साथ ही अब फिर से दिन में गर्मी व रात में ठंड का अहसास मुसीबत बढ़ाने वाली है। ऐसे में अब लोगों को अपनी सेहत को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। वहीं विशेषज्ञों कि मानें तो इस साल लगातार मौसम में कभी गर्मी तो कभी ठंड होने के कारण इंफेक्सन फैला हुआ है, जिसके चलते सेहत पर असर पड़ रहा है। जिससे हर दिन अस्पतालों के ओपीडी में ज्यादातर लोग सर्दी-खांसी से ग्रहित होकर पहुंच रहे हैं।
खान-पान का रखे ध्यान
विगत सप्ताहभर से जिले में गर्मी तेज हो गया है, जिसके चलते अब शहर के चौक-चौराहों पर गन्ना रस, बर्फ गोला, सहित अन्य तरह के ठंडी पेय पेदार्थ उपलब्ध हो गया है, जिससे गर्मी से बचने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में अभी लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव होने के कारण इसका सेवन सेहत के लिए हानिकारक है। साथ ही इन दिनों दिन बच्चों का परीक्षा भी चालू हो गया है, इससे अब पालकों को बच्चों के सेहत को लेकर काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है। क्योंकि इन दिनों मौसमी इंफेक्सन के चपेट में ज्यादा बच्चे व बुजुर्ग ही आ रहे हैं। इससे इनके परीक्षा परिणाम पर भी असर हो सकता है।
आज से हवा की दिशा में बदलाव की संभावना
अधिकतम व न्यूनतम तापमान में आ सकती है गिरावट
