रायपुर। जुआ खेलते 7 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अभनपुर के खोरपा गांव के नाले के पास जुए की महफिल जमाई थी। इसकी भनक पुलिस को लगी, तो आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, 3 मार्च को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि अभनपुर के ग्राम खोरपा स्थित नाला के पास कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से पैसे के हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर रेड मारा। पुलिस ने 1 लाख 29 सौ कैश, ताशपत्ती, 7 मोबाइल, 7 बाइक, और एक कार जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत 11 लाख रुपए आंकी गई है। विवेक पटेल पिता फिरंताराम पटेल (34) निवासी ग्राम साऊनी थाना पाटन जिला दुर्ग, गोविन्दापुरी गोस्वामी पिता जगमोहन पुरी गोस्वामी (28) निवासी ग्राम सांकरा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग, सत्यम कुमार सेन पिता मनोज कुमार सेन (29) निवासी ग्राम साऊनी थाना पाटन जिला दुर्ग, अशोक कुमार जांगडे पिता रामकृष्ण जांगडे (34) निवासी ग्राम साऊनी थाना पाटन जिला दुर्ग, रमेश कुमार चन्द्राकर पिता चिंताराम चन्द्राकर (39) निवासी ग्राम कुथरेल थाना अण्डा जिला दुर्ग, महेश सिन्हा पिता पंचू सिन्हा (44) निवासी ग्राम जामगांव थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग, व राहुल ध्रुव पिता राधेलाल ध्रुव (18) निवासी ग्राम भटगांव थाना अभनपुर जिला रायपुर को गिरफ्तार किया है।
जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार

By
lochan Gupta
