रायपुर। छत्तीसगढ़ टैक्स बार काउंसिल के उक्त आयोजन में वक्ता के रुप में रायपुर से एडवोकेट विवेक सारस्वत एवं उनकी टीम द्वारा जीएसटी से संबंधित नवीन संशोधन एवं विभिन्न प्रावधानों के सन्दर्भ में व्याख्यान दिया गया जहां उपस्थित सदस्यों द्वारा अपनी जिज्ञासाओं के अतरिक्त जीएसटी के अंतर्गत विभिन्न प्रावधानों के सन्दर्भ मे नवीन जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें एडवोकेट विवेक सारस्वत (राज्य अलंकरण) ने जीएसटी ऐ टी (अपीलीय अधिकरण) में द्वितीय अपील की प्रक्रिया एवं प्रावधानों के बारे में बताया। एडवोकेट डॉ. अभय तिवारी ने जीएसटी काउंसिल की मीटिंग, 2025 का बजट और जीएसटी के हाई कोर्ट के मामलों के निवारण पर भी चर्चा की। एडवोकेट बीना सिंह गौतम ने जीएसटी के अंतर्गत एडवांस रूलिंग के प्रावधानों के बारे में बताया। एडवोकेट प्रिंसी धावना ने जीएसटी के अंतर्गत प्रथम अपील के बारे में बताया। प्रियांश शर्मा द्वारा जीएसटी संबंधित प्रकरणों में एआई के प्रयोग पर चर्चा की गई। उक्त बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा एवं महासचिव शिव सोनी के अतरिक्त जगदलपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, पि जयंत वरिष्ठ एडवोकेट एवं सचिव प्रतीक चीख़लीकर साथ ही विभिन्न टैक्स बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित हुए।