रायपुर। छत्तीसगढ़ का 25वां बजट पेश हो चुका है। दिलचस्प ये रहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ के किसी वित्त मंत्री ने बजट भाषण अपने हाथों से लिखा। 100 पेज की पूरी स्पीच ओपी चौधरी ने लिखी। सदन में बजट पेश करते हुए चौधरी 1 घंटा 44 मिनट तक बोले। चौधरी हाथों से बजट पिछले दो तीन दिनों से लिख रहे थे। जब अपने बंगले से चौधरी निकले तो पत्नी ने आरती उतारकर तिलक रवाना किया। हैंडराइटिंग वाले पन्नों को टैबलेट में चौधरी ने स्कैन कर रखा था। इसे ही सदन में उन्होंने पढ़ा। जब चौधरी का भाषण लंबा चला तो स्थिति ये हुई कि सदन में लंच ब्रेक आगे बढ़ाना पड़ा। इसके लिए जानकारी देने बीच में डॉ रमन सिंह ने ओपी को रोका।इससे पहले बोल-बोलकर चौधरी का भी गला सूख रहा था मौका देकर उन्होंने झट से पानी पिया, फिर बोलने लगे। पूरे भाषण में चौधरी ने 6 कविताएं पढ़ीं, इसमें एक दो लाइनों का शेर भी था। इसमें अटल बिहारी की मैं हिंदू कविता भी थी।