रायगढ़। जिले में दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। एक मामले में सौतेले पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। दूसरे मामले में शादी का झांसा देकर नाबालिग प्रेमी ने 19 साल की प्रेमिका के साथ रेप किया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। वहीं, नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पहली घटना खरसिया चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ सौतेले पिता ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पीडि़ता की मां अपने मायके गांव गई थी, घर में सौतेला पिता के साथ बेटी अकेली थी। तभी मौका पाकर जबरन सौतेला पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। जिसके बाद नाबालिग ने मामले की जानकारी अपनी मां को देते हुए खरसिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस संबंध में खरसिया चौकी प्रभारी संजय नाग ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है और उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।
दुष्कर्म करने के बाद किया शादी से इनकार
दूसरी घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है। जिसमें 19 साल की युवती की मुलाकात 11 जनवरी 2024 को ढिमरापुर जगतपुर में रहने वाले नाबालिग युवक से हुई थी। कुछ दिनों बाद नाबालिग ने युवती से अपने प्यार का इजहार किया। दोनों के बीच नजदीकियां बढऩे के बाद नाबालिग ने युवती से शादी की बात कही। इससे दोनों के बीच मोबाइल में बात होने लगी और 27 मई को नाबालिग प्रेमिका को घुमाने ले गया। इस दौरान नाबालिग को पता चला कि युवती के घर में उसके परिजन नहीं है, तो जिद कर रात के समय उसके घर में रूक गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
फरवरी तक लगातार उसने शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी करने से इनकार करते हुए उसे छोड़ दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने मामले की सूचना जूटमिल थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
सौतेले पिता ने बेटी की लूटी अस्मत
नाबालिग ने 19 साल की प्रेमिका से की दरिंदगी
