बिलासपुर। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन में पूरे रेलवे परिक्षेत्र में सौंदर्यता के साथ ही साथ व्यवस्थित सडक़ यातायात सुविधा के कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। जिससे रेलवे क्षेत्र में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसी संदर्भ में सिरगिट्टी-गजरा चौक सडक़ मार्ग का विकास, प्रदूषण और धूल से मुक्त सडक़ मार्ग बनाने का कार्य तीव्र गति से प्रारम्भ कर दिया गया है। अतिशीघ्र इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन, रेलवे परिक्षेत्र के विकास, सौंदर्यीकरण एवं आम लोगों को रेलवे क्षेत्र में सुगम सडक़ यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्य के पूरा होने से यातायात सुगम होगा और धूल आदि से भी लोगों को निजात मिलेगी तथा दुर्घटनाओं की संभावना में भी कमी आएगी। साथ ही यह क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और लोगों को बेहतर यातायात सुविधा भी प्रदान करेगी।
सिरगिट्टी-गजरा चौक सडक़ मार्ग का कार्य प्रगति पर
रेलवे परिक्षेत्र में सुगम पहुँच मार्ग बनाने विशेष पहल
