बिलासपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिलासपुर स्टेशन को 392 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है 7 स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस पुनर्विकास कार्य के दौरान यात्रियों की सुविधा को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में यात्रियों को बेहतर टिकटिंग की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 31 जनवरी 2025 से गेट संख्या 03 पर स्थित अनारक्षित टिकट बुकिंग घर को गेट संख्या 01 में स्थित आरक्षण केंद्र में समायोजित प्रावधान किया गया है तथा आरक्षण केंद्र (पीआरएस) को अस्थायी रूप से स्काउट गाइड विंग (टीटीई विश्राम गृह के पीछे) में स्थानांतरित किया गया है।
इस नए पीआरएस में यात्रियों को नि:शुल्क पार्किंग के साथ बेहतर टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध हो रही है। सुबह 8 से रात्रि 10:00 के दौरान दो पालियों में 03-03 काउंटर संचालित हो रहा है। औसतन प्रतिदिन 500 आरक्षित टिकट जारी हो रहे हैं। इसके अलावा आरक्षित गाडिय़ों के करेंट टिकट बुकिंग हेतु अनारक्षित टिकट बुकिंग घर में एक काउंटर की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध हैं। प्रति घंटे, प्रति काउंटर लगभग 05 टिकट की ही डिमांड है। इस प्रकार यात्रियों को आसानी से त्वरित आरक्षित टिकट प्राप्त हो रही है।
गेट संख्या 01 के पास स्थित (आरक्षण केंद्र में ) अनारक्षित टिकट बुकिंग घर में यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में काउंटर, पूछताछ केंद्र तथा एटीवीएम की सुविधा उपलब्ध है, स्टेशन के दूसरे छोर से आने वाले यात्रियों की टिकटिंग सुविधा हेतु भी एक अनारक्षित टिकट घर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। गेट नं 04 के पास उपलब्ध कराये गए 02 एटीवीएम मशीन के साथ बिलासपुर स्टेशन में कुल 07 एटीवीएम मशीन की सुविधा भी उपलब्ध है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने तथा यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें, इसी उद्देश्य से स्टेशनों में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम), यूटीएस मोबाइल ऐप तथा आईआरसीटीसी के वेब साइट से आरक्षित टिकटिंग की सुविधा के साथ क्यूआर कोड और यूपीआई आईडी के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। यात्रीगण, इस सुविधा का लाभ उठायें और अपनी यात्रा को सुगम बनायें।
बिलासपुर स्टेशन में नए आरक्षित व अनारक्षित टिकट घर से यात्रियों को आसानी से मिल रहा टिकट
बिलासपुर स्टेशन में नए आरक्षित व अनारक्षित टिकट घर से यात्रियों को आसानी से मिल रहा टिकट
