रायगढ़। टाइगर गोटी से जुआ खेला रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्टाइगर गोटी व नकद रुपए जब्त किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अवैध शराब व जुआ-सट्टा पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान रविवार को कोतरारोड पुलिस को सूचना मिली कि जिंदल पार्किंग पतरापाली के पास स्टाइगर से जुआ चल रहा है, जिससे छापामारी करते हुए विक्की उर्फ विकास भारती (35 वर्ष) निवासी सांगीतराई जुटमिल और बंटी उर्फ मो. अजीज (40 वर्ष) निवासी प्रगतिनगर जूटमिल को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तीन नग स्टाइगर गोटी और 1030 रुपए नगद बरामद किया गया। ऐसे में दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतरारोड पुलिस ने धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया है।
स्टाइगर से जुआ खेलाते दो आरोपी गिरफ्तार
