खरसिया। आज नगर पालिका परिषद खरसिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में पधारे खरसिया छत्तीसगढ़ के यशस्वी उप मुख्यमंत्री अरुण साव का हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन की टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया। फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक एवं समाजसेवी मनोज गोयल जी के प्रतिष्ठान सियाराम ऑटो डील में संरक्षक मनोज गोयल एवं प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, विन्नी सलूजा, हिमांशु अग्रवाल, विनय कबुलपुरिया, संस्कार गोयल, कैलाश शर्मा पत्रकार सहित सभी सदस्यों ने फूल-मालाओं एवं आतिशबाजी के साथ उप मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत कर अभिनंदन व वंदन किया। इस अवसर पर अरुण साव जी ने पूरी टीम को आशीर्वाद देते हुए समाजसेवा के इस पुनीत कार्य को निरंतर ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रेरणा दी।
मानव सेवा ही माधव सेवा है – मनोज गोयल
हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संबंध में संरक्षक मनोज गोयल ने बताया कि‘मानव सेवा ही माधव सेवा है’ इसे अपना ध्येय वाक्य मानते हुए कोरोना के समय में सिर्फ दो चार युवा सदस्यों द्वारा हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन एक नन्हे पौधे के रूप में रोपा गया जिसमें समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर युवा समाजसेवी इस संस्था से जुड़ते चले गए और आज हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है जिसकी शाखाएं पूरे प्रदेश में फैली हुई है क्लब ने जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाने के साथ ही गरीब एवं असहाय लोगों के इलाज की संपूर्ण व्यवस्था गरीब अनाथ बच्चों की पढ़ाई का खर्च कोरोना के समय में पलायन कर रहे मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था असहाय अनाथ बुजुर्गों की सेवा समाज सेवा की इसी कड़ी में हेलमेट न पहनने की वजह से सडक़ दुर्घटना में अपनी जान गंवा रहे लोगों एवं उनके परिवार को अनाथ होने से बचाने के लिए समय-समय पर फ्री हेलमेट वितरण किया जाता है समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए संपूर्ण छत्तीसगढ़ में एक मिशाल कायम की है और इसके सदस्यों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। समाज सेवा के हमारे इन्हीं कार्यों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय अरुण साव जी भी काफी प्रभावित हैं और हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन को लगातार प्रोत्साहित भी करते रहते हैं इसी क्रम में आज उनका नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग के शपथ ग्रहण समारोह में आगमन हुआ था उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच से समय निकालकर फाउंडेशन के संरक्षक मनोज गोयल के प्रतिष्ठान में पहुंचकर सामाजिक कार्यों को लगातार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
फाउंडेशन के संरक्षक मनोज गोयल के प्रतिष्ठान में पहुंचे अरुण साव
उप मुख्यमंत्री अरुण साव का हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने किया जोरदार स्वागत
