पाखंजुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार के आगामी बजट में एल बी संवर्ग के शिक्षकों को पेंशन हेतु पूर्व सेवा की गणना करने व माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के डबल बैंच के निर्णय अनुसार क्रमोन्नति की अपेक्षा रहेगी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,प्रदेश संयोजक वाजिद खान,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव,प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी, जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला,जिला सचिव संतोष जायसवाल, मीडिया प्रभारी कृष्णेंदु आइच,जिला पदाधिकारी निरंकार श्रीवास्तव,ललित नरेटी, राजेंद्र खुड़श्याम,प्रकाश चौधरी,हेमंत श्रीवास्तव,पंकज बाजपेई,दशरथ उइके, रामदयाल आंचले,डुमेंद्र साहू,पुरुषोत्तम सोनवंशी, ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के बजट में सरकार से मोदी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने, समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान करने, शिक्षक समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण करने, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करने एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किये जाने सहित माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक डब्लूए /261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश जारी किए जाने की अपेक्षा रहेगी। एसोसिएशन के विकासखण्ड अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर,गोरखनाथ ध्रुव, धर्मराज कोरेटी,सत्यनारायण नायक,बोधन साहू,?खम्मन उइके,अनूप पुरबिया ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किये जाने की उम्मीद है। ज्ञात हो शिक्षक मोर्चा द्वारा इसके लिए विगत अक्टूबर व नवम्बर मे 2 माह तक का चरणबद्ध आंदोलन ‘पूर्व सेवा गणना मिशन’ अभियान में तय किया गया था।