रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आज 51 जोड़ों का घर बसाया जा रहा है। इस सामूहिक निर्धन कन्या विवाह के बारे में जानकारी देते हुए प्रान्तीय अग्रवाल संगठन के उपाध्यक्ष कमल मित्तल ने बताया कि यह आयोजन आज रायपुर की सर्वसुविधा युक्त होटल एंट्री पॉइंट में सम्पन्न होगा जिसे इसके संचालक दीनदयाल अग्रवाल ने निशुल्क उपलब्ध कराया है व स्वयं इस विवाह की तैयारी में अपना योगदान दे रहे।सामूहिक विवाह में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्राप्त होने वाली 50000 रुपये की राशि के अलावा छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की ओर से 70000 रुपए की सामग्री भी भेंट स्वरूप प्रदान की जाएगी।संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल एवं प्रमुख सलाहकार दीनदयाल गोयल ने बताया कि इस सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत संगठन ने आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे जिसमें 95 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 51 जोड़े के आवेदन को स्वीकार किया गया शेष आवेदनों में चयन समिति को कुछ खामियां नजर आई जिसके कारण उन आवेदनों को अस्वीकृत किया गया एवं इनमें लगभग 30 जोड़े ऐसे हैं जो बीपीएल परिवारों के अंतर्गत आते है। प्रान्तीय अग्रवाल संगठन की अध्यक्षा श्रीमती गंगा अग्रवाल, शोभा केडिया ने आगे बताया कि निर्धन कन्या सामूहिक विवाह एक दिवसीय होगा जो कि पूर्ण रुप से रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया जाएगा। इस सामूहिक विवाह की तैयारियां में श्रीमती अनिता अशोक अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल निधि अग्रवाल हेमलता मित्तल रायपुर जिला महिला अग्रवाल संगठन,अग्रवाल संगठन रायपुर इकाई के पदाधिकारियों के साथ विगत एक माह से तैयारियों में जुटी थी। प्रदेश महामंत्री संजय अग्रवाल, रमेश अग्रवाल,हरिकेश पालीवाल, रमेश बंसल सहित प्रान्तीय अग्रवाल संगठन ने प्रदेश के सक्रिय पदाधिकारियों को इस कन्या सामूहिक विवाह की अलग अलग जिम्मेदारी सौपी है। प्रदेश की विभिन्न संस्थाएं व समाजसेवी इस विवाह में मुक्त हस्त से वर वधु को विभिन्न किस्म की घरेलू व जरूरत का समान भी प्रदाय कर रहे है।
आर्य समाज की पद्धति से विवाह संपन्न करने के लिए महिला आर्य समाज रायपुर की श्रीमती अर्चना खंडेलवाल को इसका दायित्व सौंपा गया है। विवाह की पूरी विधि को संपन्न कराने के लिए 51 बटुकों के साथ इंदौर से विश्वामित्र रायपुर आएंगे। संस्था के वरिष्ठ संरक्षक सियाराम अग्रवाल, जयदेवसिंघल, महेंद्र सेकसरिया, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सम्पत अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश मूणत, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सुनील सोनी, पुरेंन्दर मिश्रा केअलावा गौरीशंकर अग्रवाल सत्यनारायण शर्मा भी अपनी गरिमामय उपस्थिति देवेंगे।प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय जी सपत्नीक इस कार्यक्रम में 51 जोड़ो को शुभाशीष देकर कन्यादान करेंगे।
आज होगा 51 निर्धन कन्याओं का विवाह
मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय करेंगे सपत्नीक कन्यादान
