जशपुरनगर। पंजाब से झारखंड और बिहार में भारी मात्रा में शराब भेजी जा रही है। इस अवैध शराब तस्करी में एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। जशपुर पुलिस ने हाल ही में दो ट्रकों से 3 करोड़ रुपए की शराब जब्त की है। इस दौरान एक ट्रक से 790 कार्टून 7015 लीटर अवैध शराब बरामद की गई थी। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक पंजाब निवासी श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया था। ट्रक ड्राइवर से पूछताछ और मोबाइल डिटेल के आधार पर पुलिस को दूसरे ट्रक का भी पता चला। दूसरे ट्रक को जशपुर की दुलदुला पुलिस टीम ने अनूपपुर मध्यप्रदेश से पकड़ा। इस ट्रक से भी 784 पेटियों में 7012 लीटर शराब मिली, जिसकी कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपए है। दूसरे ट्रक से बलविंदर उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तस्करों के गिरोह तक पहुंचने कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए ड्राइवरों ने बताया कि उन्हें हरियाणा-पंजाब बार्डर पर शराब भरा ट्रक दे दिया जाता है। वे ट्रक को बताए गए शहर की सीमा तक पहुंचाते हैं। वहां से ट्रक को फिर गिरोह के दूसरे सदस्य अपने साथ ले जाते हैं। शराब खाली करने के बाद पैसे से भरे बैग के साथ उन्हें खाली ट्रक दे दिया जाता है।