सारंगढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था एलिम्को जबलपुर के समन्वय से समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा विकास खंड बिलाईगढ़ में दिव्यांगजनों, वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु आंकलन सह परीक्षण शिविर का आयोजन 27 फरवरी को किया गया। सांसद जांजगीर चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शिविर में तीन दिव्यांगजनों को उनके बाधा रहित आवागमन के लिए व्हील चेयर प्रदान किया गया। सांसद श्रीमती जांगड़े द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए दिव्यांगजनों की सहायता के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। परीक्षण शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर संबल योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्लॉट में दिव्यांग जनों को रोजगार स्वरोजगार से जोडऩे हेतु मार्गदर्शन दिया जाकर कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए गठित भारत माता वाहिनी का प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क बस पास एवं पेंशन योजना का फार्म भी लिया गया। इस अवसर एसडीएम डॉक्टर वर्षा बंसल,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एफ आर निराला,बीएमओ डॉक्टर वैष्णव, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ रामजी शर्मा, डॉक्टर प्रकाश कुर्रे, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आर बी तिवारी, समाज शिक्षा संगठक गजेंद्र साहू, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांग एवं वरिष्ठजन उपस्थित हुए।
दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए आयोजित परीक्षण शिविर में 150 से अधिक हुए लाभान्वित
सांसद जांगड़े द्वारा परीक्षण शिविर में आए 3 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर वितरित
