रायगढ़। जिला में बारूद फैक्ट्री लगाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में अब ग्रामीण इसका विरोध करने लगे हैं। ग्रामीण नहीं चाहते कि उनके गांव के करीब बारूद फैक्ट्री लगे। इसके लिए मंगलवार को पेड़ कटाई के काम को रोकने के लिए एसडीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। साथ ही, ग्रामीणों ने 291 पेज का आपत्ति पत्र नायब तहसीलदार को दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि राबो गांव के करीब डोकरबुड़ा क्षेत्र में ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बारूद फैक्ट्री लगाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए प्रारंभिक चरण में यहां पेड़ों की कटाई की जा रही है। इससे ग्रामीण अब इसका विरोध करने लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बारूद फैक्ट्री के लगने से आसपास के भूस्वामी अपनी भूमि का उचित उपयोग नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा प्लांट के लिए प्रस्तावित भूमि के करीब सरकारी और वन भूमि है। जिससे ग्रामीण वनोपज प्राप्त करते थे, लेकिन वनोपज भी उन्हें नहीं मिल सकेगा।
इसके अलावा पास में ही स्कूल, आंगनबाड़ी भी है। बारूद फैक्ट्री लगता है तो इसका असर बच्चों पर भी पड़ेगा। ग्रामीणों के बताया कि इसके अलावा कई ऐसी परेशानी ग्रामीणों को झेलनी पड़ेगी। ग्रामीणों का आरोप है कि बारूद फैक्ट्री के लिए प्रस्तावित स्थल पर बिना अनुमति पेड़ भी काटना शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पहले दिन जब पेड़ काटने कुछ लेबर पहुंचे, तो उन्हें गांव के ग्रामीणों ने पेड़ नहीं काटने दिया। बारूद फैक्ट्री के लिए करीब 12 एकड़ भूमि प्रस्तावित है। ग्रामीणों ने बताया कि बारूद फैक्ट्री का विरोध करने मंगलवार को गांव के काफी संख्या में ग्रामीण घरघोड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम के नाम पेड़ काटने के काम को रोकने के लिए आवेदन सौंपा। साथ ही, नायब तहसीलदार को 291 पेज का आपत्ति वाला दस्तावेज सौंपकर कंपनी की स्थापना को निरस्त करने की मांग की गई है।
ग्राम सभा में पहले आपत्ति जता चुके
डोकरबुड़ा गांव के भवानी डनसेना ने बताया कि बारूद फैक्ट्री की स्थापना से केमिकलयुक्त पानी भी निकलेगा। जिससे मवेशी और लोगों को भी इसका खतरा है। इसके अलावा 10 नवंबर 2024 को ग्राम सभा में भी आपत्ति जता चुके हैं। प्लांट के लिए करीब 12 एकड़ भूमि प्रस्तावित है। इससे कई पेड़ कट जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को तहसील कार्यालय जाकर आवेदन सौंपते कंपनी की स्थापना को निरस्त करने मांग की गई है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
घरघोड़ा नायब तहसीलदार सहोदर पैंकरा ने बताया कि ग्रामीण ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाए जाने वाले प्लांट का विरोध कर रहे हैं। कल ग्रामीणों ने आवेदन सौंपा है। इस मामले में उचित जांच कर जो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बारुद फैक्ट्री लगने की आहट से शुरू हो गया विरोध
राबो क्षेत्र के ग्राम डोकरबुड़ा में लगनी है फैक्ट्री, ग्राम सभा में जता चुके हैं आपत्ति, एसडीएम के नाम आवेदन सौंपकर पेड़ कटाई रोकने की मांग
