रायगढ। रेलवे विभाग द्वारा अगामी तीन दिन के लिए दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है, साथ ही दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, जिसके चलते इन दिन दिनों तक उत्तर-प्रदेश बिहार जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि यात्री ट्रेनों के लेट-लतीफी परिचालन व आवश्यक कार्य से रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब रैक अनुपलब्धता के चलते एक बार फिर से रेलवे विभाग द्वारा दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 27, 28 फरवरी व एक मार्च को परिचालन रद्द किया गया है। इसके साथ ही 27 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। यह ट्रेन सतना, ओहान-बांदा-कानपुर सेंट्रल, गोरखपुर के रास्ते नौतनवा पहुंचेगी।