रायगढ़। स्टेशनों में चल रहे अधोसंरचना विकास कार्य के चलते यात्री ट्रेनों को रि-स्टोर करके चलाया जा रहा है, जिसके चलते सफर करने वाले यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मंगलवार को दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस सात घंटा देरी से तो ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस पांच घंटा देरी से पहुंची, इससे पूरे दिन स्टेशन में यात्रियों की भीड़ लगी रही, इसके साथ ही एक ट्रेन को तीन दिन के लिए रद्द कर दिया गया, जिससे और समस्या बढ़ गई है।
उल्लेखनीय है कि विगत कई सालों से रेलवे द्वारा अलग-अलग जोन में कहीं तीसरी तो कहीं चौथी लाईन का काम कराया जा रहा है, जिसके चलते कभी यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जाता है तो कभी 4 से 6 घंटा देरी से रवाना किया जाता है, जिसके चलते इन दिनों सफर करने वाले यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में इन दिनों अधोसंरचना विकास कार्य के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बंडामुंडा स्टेशन में नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को ज्यादातर यात्री गाडिय़ों को देरी से रवाना किया गया, इससे पूरे दिन स्टेशन में यात्रियों की भीड़ लगी रही है। वहीं पांच से सात घंटा देरी से ट्रेनों के चलने के कारण शहर के यात्री तो वापस हो गए, लेकिन दूर-दराज के आने वाले यात्री पूरे दिन सहयोग काउंटर पर ट्रेनों की जानकारी लेने में जुटे रहे, वहीं शाम को ट्रेनों के पहुंचने के बाद अपने गंतब्य के लिए रवाना हो सके।
सहयोग काउंटर पर लगी रही भीड़
मंगलार सुबह से ही स्टेशन के सहयोग काउंटर पर ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रही। इस दौरान यात्रियों का कहना था कि माहभर पहले से टिकट करा चुके हैं, इसके बाद भी समय से परिचालन नहीं होने से दिक्कत हो रही है, वहीं कुछ यात्रियों को चांपा से ट्रेन पकडऩा था तो कुछ को बिलासपुर से लेकिन इधर जाने वाली ट्रेन लेट होने के कारण टिकट को कैंसिल कराना पड़ा, इस दौरान यात्रियों का कहना था कि लेट-लतीफी चलने के कारण चांपा व बिलासपुर से चलने वाली ट्रेनों के समय में नहीं पहुंच पाने के कारण टिकट कैंसिल करना पड़ा है। जिससे समय के साथ टिकट के पैसे का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
विलंब होने वाली ट्रेने
मंगलवार को डाउन दिशा से आने वाली ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का रायगढ़ पहुंचने का समय सुबह 11.28 बजे है, लेकिन यह ट्रेन शाम 4.52 बजे पहुंची, वहीं दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से लेट से रवाना हुई, जिसके चलते यह ट्रेन शाम करीब 7 बजे रायगढ़ पहुंची है। इसके साथ ही रक्सौल एक्सप्रेस का समय दोपहर 3.20 बजे है जो रात 8 बजे पहुंची, साथ ही आजाद हिंद एक्प्रेस भी करीब तीन घंटा देरी से पहुंची है। इसके साथ ही अप दिशा से चलने वाली पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का रायगढ़ में समय सुबह 11.42 बजे है जो शाम पांच बजे पहुंची है, इसी तरह आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का समय 2.58 बजे है लेकिन शाम 5.15 बजे पहुंची, इसके साथ ही अहमदाबाद एक्सप्रेस डेढ़ घटा लेट, शालीमार दो घंटा, तथा सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस चार घंटा देरी से पहुंची, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये ट्रेने रही रद्द
चक्रधरपुर मंडल में चल रहे विकास कार्य के चलते 25 एवं 26 फरवरी को ट्रेन नंबर 18109-18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके साथ ही 25, 26 एवं 27 फरवरी को ट्रेन नंबर 18113/ 18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर को रद्द किया गया है। जिससे टाटानगर तक जाने वाले यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते यात्री ट्रेनों का देर से हो रहा परिचालन
डाउन साउथ बिहार 7 घंटा तो पांच घंटा देर से पहुंची उत्कल एक्सप्रेस, पूरे दिन स्टेशन में यात्रियों की लगी रही भीड़
