रायगढ़। मोबाईल रिपयेरिंग दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए हजारों रूपयों का सामान चोरी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला खरसिया चैकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया क्षेत्र के हमालपारा निवासी विवेक गुप्ता ने खरसिया चैकी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नगर पालिका द्वारा आबंटित दुकान नं. 56 में वह मोबाईल रिपयेरिंग दुकान का संचालन करता है। पीडि़त ने बताया कि 19 फरवरी की रात 8 बजे वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया था, 21 एवं 22 फरवरी को वह बाहर गया हुआ था इस दौरान उसका दुकान बंद था।
पीडि़त युवक ने बताया कि 22 फरवरी की रात 3 बजे उसके दुकान के सामने रहने वाले पंकज द्विवेदी ने उसे फोन करके बताया कि तुम्हारे दुकान का ताला टूटा हुआ है और शटर आधा खुला हुआ है। इस सूचना के बाद वह दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान से 04 नग ईयरबड्स, 01 नग पावर बैंक, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राईव, 01 नग कैमरा को मिलाकर अज्ञात चोरों ने कुल 11 हजार 520 रूपयों के सामानों की चोरी कर फरार हो गया।
आसपास काफी पतासाजी करने के बावजूद अज्ञात चोरों के संबंध में कुछ जानकारी नही मिलने के पश्चात पीडि़त ने खरसिया चैकी पहुंचकर उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है। जिसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4),305 (ए) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मोबाईल दुकान से हजारों के सामानों की चोरी
पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी
