बिलासपुर। रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों को हर महीने सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में आज दिनांक 25 फरवरी, 2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 11 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर संजय बिश्वास के द्वारा सम्मानित किया गया। विस्तृत विवरण इस प्रकार है-
रौशन कुमार, स्टेशन मास्टर बिलासपुर मंडल ने दिनांक 14.01.25 को अपने ड्यूटी के दौरान चलती ट्रेन के मार्ग में हॉट एक्सल पता कर सर्वसंबन्धित को सूचित किया और फिर आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया।
प्रदीप कुमार, ट्रैक मेंटेनर-।।।, सक्ती, बिलासपुर मंडल ने दिनांक 19.01.25 को अपने ड्यूटी के दौरान चलती ट्रेन के मार्ग में हॉट एक्सल पता कर सर्वसंबन्धित को सूचित किया और फिर आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया। संजीव कुमार, यातायात सहायक-।,मड़वारानी, बिलासपुर मंडल ने दिनांक 20.01.25 को अपने ड्यूटी के दौरान चलती ट्रेन के मार्ग में हॉट एक्सल पता कर सर्वसंबन्धित को सूचित किया और फिर आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया। रामनारायण, यातायात सहायक-। किरोड़ीमल नगर, बिलासपुर मंडल दिनांक 22.01.25 को अपने ड्यूटी के दौरान चलती ट्रेन के मार्ग में हॉट एक्सल पता कर सर्वसंबन्धित को सूचित किया और फिर आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया।
संजय कुमार सिंह, ट्रैक मेंटेनर-।।, बेलपाहाड़, बिलासपुर मंडल ने दिनांक 12.01.25 को अपने ड्यूटी के दौरान चलती ट्रेन के मार्ग में हॉट एक्सल पता कर सर्वसंबन्धित को सूचित किया और फिर आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया। दुर्गेश कुमार स्टेशन मास्टर मांढर, रायपुर मंडल ने दिनांक 26.01.25 को अपने ड्यूटी के दौरान चलती ट्रेन के मार्ग में हॉट एक्सल पता कर सर्वसंबन्धित को सूचित किया और फिर आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया।
नासिर अंसारी, स्टेशन मास्टर दाधापारा, रायपुर मंडल ने दिनांक 17.01.25 को अपने ड्यूटी के दौरान चलती ट्रेन के मार्ग में हॉट एक्सल पता कर सर्वसंबन्धित को सूचित किया और फिर आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया।
एच.डी. नगभिड़े, ट्रेन मैनेजर, नागपुर मंडल ने दिनांक 05.12.2024 को ड्यूटी के दौरान एक डाउन ट्रेन (हृ/275) में सालेकसा स्टेशन से गुजरते समय, इन्हे एक असामान्य जलती हुई गंध का पता चला। सतर्क रवैया अपनाते हुए इन्होने तुरंत कार्रवाई की और सर्वसंबंधित को सूचित किया। तत्पश्चायत, डोंगरगढ़ स्टेशन पर ट्रेन के निरीक्षण के बाद हॉट एक्सल पाया गया। इसके उपरांत, नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करते हुए उक्त ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया।
सुभाष कुमार शर्मा यातायात सहायक-ढ्ढढ्ढ मुदरिया, बिलासपुर मंडल ने दिनांक 21.11.2024 को अपने ड्यूटी के लिए जाते वक़्त बिरसिंगपुर रेलवे स्टेशन पर लाइन नंबर 3 से गुजरती हुई मालगाड़ी से असामान्य आवाज सुनी। उन्होने देखा कि ब्रेक वान से 17 वें वैगन (एसई-25079560335) का ब्रेकवीम लटक कर ट्रैक से घिसटता हुआ जा रहा है। इन्होने तत्काल ट्रेन मैनेजर को सूचित किया तथा ट्रेन को अविलंब रोक कर उचित कार्यवाही द्वारा ट्रेन को सुरक्षित आगे रवाना किया गया।
राजू विश्वकर्मा स्टेशन मास्टर करकेली, बिलासपुर मंडल ने दिनांक 27.12.2024 को ट्रेन नंबर क्चञ्ज्रक्क/॥ढ्ढरूक्च से सिग्नल एक्सचेंज के दौरान इंजन से 11 वां बोगी में हॉट एक्सल देखा। इन्होने वाकी-टाकी से तत्काल इसकी सूचना ट्रेन के लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर को दिया। ट्रेन को तत्काल रोका गया तथा नियमानुसार कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित आगे रवाना किया गया। श्री राजू विश्वकर्मा की सजगता एवं सतर्कता से संरक्षा सुनिश्चित की गई। 11. अजीत कुमार सिंह, स्टेशन मास्टर, भाटापारा, रायपुर मंडल ने दिनांक 17.12.24 को अपने ड्यूटी के दौरान भाटापारा स्टेशन से गुजरती हुई एक ट्रेन नं.- हृ/रूञ्जक्क्य के वैगन नं. हृङ्खक्र-22110977201 क्चह्रङ्ग (इंजन से 18 वां) में हॉट एक्सल देखा। इन्होने तुरंत ही सर्वसंबन्धित को सूचित किया और उपरोक्त ट्रेन को हथबंध स्टेशन पर नियंत्रित किया गया और फिर आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया। संरक्षा कोटि के कर्मचारी को सम्मानित किए जाने के अवसर पर प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
रेलवे में संरक्षा के सजग प्रहरियों को किया गया सम्मानित
