सारंगढ़। जिले के सबसे बड़े हाई वोल्टेज क्षेत्र क्रमांक 09 से भाजपा के संजय पांडेय ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार को ग्यारह हजार वोटो से पटखनी दी व जिपं अब पूरी तरह भाजपा के कब्जे में है। 2025 में पूरे छग राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है। जिसमे नवगठित जिला सारंगढ़ जिपं चुनाव जहाँ पहली बार जिपं चुनाव सम्पन्न हुआ है। जिले में कुल जिपं के 14 सीट है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में सरिया क्षेत्र के 04 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें से भाजपा ने 4 सीटों को अपने नाम करते हुए कांग्रेस को क्लीन बोल्ड कर दिया।जिसमे भाजपा समर्थित प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा जिपं सदस्य श्रीमती सरिता मुरारी नायक, क्षेत्र क्रमांक 2 से अजय जवाहर नायक, क्षेत्र क्रमांक 3 से श्रीमती अभिलाषा कैलाश नायक और क्षेत्र क्रमांक 4 से श्रीमती सहोद्रा सिदार ने शानदार जीत हासिल किया।
विदित हो कि दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा समर्थित प्रत्याशी के 5 जिपं सदस्य में से भाजपा के 4 जिपं सदस्य जीते है, जिसमे क्षेत्र क्रमांक 10 से भाजपा की भगवानतिन पटेल, क्षेत्र क्रमांक 11 से भाजपा के युवराज शरण सिंह, क्षेत्र क्रमांक 12 से कांग्रेस की सुशीला मारुति साहू, क्षेत्र क्रमांक 13 से भाजपा के डॉ दिनेश जांगडे और क्षेत्र क्रमांक 14 से भाजपा के शिवकुमारी साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयी हुए तो वही सारंगढ़ विधानसभा की बात करे तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का 23 फरवरी को आखरी मतदान संपन्न हुआ। जिसमें 5 जिपं सदस्यों में भाजपा समर्थित कुल 3 जिपं सदस्यों ने जीत हासिल किया, जिसमे भाजपा से क्षेत्र क्रमांक 5 से श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर, क्षेत्र क्रमांक 6 से बसपा प्रत्याशी श्रीमती लता लक्ष्मी ने जीत दर्ज की है, वही क्षेत्र क्रमांक 7 से कांग्रेस के विनोद भारद्वाज, क्षेत्र क्रमांक 8 से भाजपा के हरिहर जायसवाल,क्षेत्र क्रमांक 9 संजय भूषण पांडे जीते। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का हाईवोल्टेज और सबसे रोचक मुकाबला देखने को मिला था क्षेत्र क्रमांक 9 जिसमें भाजपा के संजय भूषण पांडेय ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार को 11 हजार के बड़े अंतर से पटखनी देकर जीत हासिल किया है तो वही इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 63 उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे।
ज्ञातव्य है कि जिले का पहला जिला पंचायत चुनाव बहुत ही रोचक होने का अनुमान लगाया गया था जो सही निकला। जिसमे जिले का सबसे बड़ा हाईवोल्टेज क्षेत्र क्रमांक 09 रहा। जिसमें भाजपा और कांग्रेस के दो बड़े दिग्गज आमने सामने रहे। सारंगढ़ जिले के इस हाई वोल्टेज चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्र . 9 में भाजपा-कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी जिससे कांग्रेस प्रत्याशी अरुण मालाकार बचाने में नाकाम रहें। क्षेत्र क्रमांक 9 में कुल 35368 मतदाता है। यहां के चुनाव में भाजपा, कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी।
इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सर्वाधिक 8 उम्मीदवार जिला पंचायत के क्षेत्र क्र. 13 से थे तो सबसे कम उम्मीदवार क्षेत्र क्रमांक 1 और क्षेत्र क्रमांक 4 से मात्र 3-3 रहे। जिपं अध्यक्ष का पद अनारक्षित होने के कारण से गैरदलीय आधार पर होने वाले जिला पंचायत सदस्य का चुनाव मे भाजपा और कांग्रेस में अघोषित रूप से कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था। पूर्व विधायक और विधानसभा के प्रत्याशी के अलावा पार्टी के जिलाध्यक्ष जैसे पदों पर रहने वाले नेताओ के जिला पंचायत चुनाव मे उतरने से चुनाव में रोचकता आ गई थी। जिपं चुनाव में अध्यक्ष का सीट अनारक्षित होने पर अनारक्षित सीटो पर भी घमासान के साथ-साथ आरक्षित सीटो पर भी चुनावी संघर्ष देखने को मिला। वही कुछ सीट ऐसी है जहा पर भाजपा नेता का मुकाबला भाजपा के ही चर्चित चेहरे के साथ रहा। कुछ सीट ऐसी है जहा पर दोनो ही दल किसी को सर्मथन नही दिये थे। ऐसे में सारंगढ़ का जिपं चुनाव पूरे शतरंज की बिसात के रूप मे सजी हुई थी।आखिरकार भाजपा ने मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन को देखते हुए मतदाताओं ने भाजपा को जीताकर सारंगढ़ जिपं चुनाव में भाजपा का कब्जा कर लिया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सारंगढ़ पूरी तरह से भगवामय
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की करारी हार, जिले के 14 जिला पंचायत सदस्यों में 11 भाजपा 2 कांग्रेस और 1 बसपा से जीते
