रायगढ़। शहर के केवड़ाबाड़ी चौक मेें स्थित मटन मार्केट से लगे मोबाइल दुकान में आज देर रात आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक हजारों रुपए का सामान जल कर स्वाहा हो गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज देर रात केवड़ाबाड़ी बस स्टैड से लगे मटन मार्केट के बगल मेें स्थित कॉल एरिना नामक मोबाइल दुकान से धुंए के साथ आग की लपटें देखकर राहगीरों के पैर थम गए। आसपास के लोगों द्वारा तत्काल उक्ताशय की जानकारी विभिन्न माध्यमों से कोतवाली पुलिस व शहर के दमकल के विभाग को दी गई। आगजनी की जानकारी लगते ही पहले कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद फायर ब्रिगेड ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। इस दौरान उस क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को भी अवरुद्ध कर दिया गया। काफी मशक्कत के बाद आधी रात को दमकलों ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि इस आगजनी की घटना में दुकान में रखे हजारों की मोबाइल व अन्य सामानों के अलावा फर्नीचर जलकर स्वाहा हो गए हैं। इन पंक्तियों के लिए जाने तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि मोबाइल दुकान में आग कैसे लगी, पुलिस जांच में जुटी है।
केवड़ाबाड़ी चौक स्थित मोबाइल दुकान में लगी आग
हजारों का सामान जलकर स्वाहा
