लैलूंगा। विकासखंड लैलूंगा के ग्राम पंचायत केराबहार में हुए सरपंच चुनाव में खुशबू पैंकरा ने शानदार जीत दर्ज की है। अपनी प्रतिद्वंदी को बड़े अंतर से हराकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि जनता का अपार समर्थन उनके साथ है। वहीं चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामवासियों ने ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ खुशबू पैंकरा की जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपने समर्थकों और क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरे केराबहार पंचायत की है।
खुशबू पैंकरा ने जीत के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा,
मैं आप सभी की आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे पहला सेवा का अवसर दिया। यह जीत जनता की उम्मीदों और विश्वास की जीत है। मैं सभी वर्गों के विकास और पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
विकास के लिए दिए नए वादे
खुशबू पैंकरा ने अपनी अगली कार्ययोजना पर बात करते हुए बताया कि वे गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ और जल आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत में पारदर्शिता और जनभागीदारी के साथ काम किया जाएगा, जिससे सभी को बराबर का लाभ मिल सके।
समर्थकों में हर्ष, गांव में जश्न का माहौल
खुशबू पैंकरा की जीत से उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। पूरे गांव में जश्न का माहौल था, लोग मिठाइयां बांट रहे थे और एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे। उनके प्रमुख सहयोगियों और ग्रामवासियों ने भरोसा जताया कि उनकी नेतृत्व क्षमता से पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा।
प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ बनाई बढ़त
बता दें,इस चुनाव में कई प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन खुशबू पैंकरा ने सभी को कड़े मुकाबले में पछाड़ते हुए भारी मतों से जीत हासिल की। उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों और जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें दोबारा इस पद पर आसीन कर दिया। और वहीं खुशबू पैंकरा की यह जीत एक बार फिर साबित करती है कि यदि कोई नेता ईमानदारी और कड़ी मेहनत से जनता के हित में काम करता है, तो जनता भी उसे पूरा समर्थन देती है। उनकी इस जीत से केराबहार पंचायत के लोगों में नए विकास और बदलाव की उम्मीद जगी है।
केराबहार पंचायत में सरपंच प्रत्याशी खुशबू पैंकरा की धमाकेदार जीत
