जशपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने गृहग्राम बगीया के प्राथमिक शाला मतदान केंद्र पर वोट डाला। सीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में भी भाजपा को सफलता मिलेगी।
सीएम साय अपनी मां जसमनी देवी और पत्नी कौशल्या साय के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लाइन में खड़े होकर वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने आदर्श मतदान केंद्र के सेल्फी जोन में परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। मतदान केंद्रों पर लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और दिव्यांग मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं। सीएम साय ने आम जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
मिलेगी सफलता -सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा आज त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव का तीसरा चरण और अंतिम चरण है। आज हम सपरिवार गांव में मतदान करने आए हैं। पूरा भरोसा है कि जिस प्रकार से नगरीय निकाय चुनाव में और पंचायती राज के दो चरण के चुनाव में भाजपा को सफलता मिली है वही सफलता तीसरे चरण में भी मिलेगी।
लाइन में लगकर सीएम साय ने डाला वोट
बोले- तीसरे चरण में भी भाजपा को सफलता मिलेगी
