रायगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के मतदान के बाद मतगणना शुरू हो गई है। रायगढ़ जिला पंचायत के पांच सदस्यों का आज देर रात तक हुए मतगणना उपरांत प्रारंभिक परिणाम भाजपा के पक्ष मे आए हैं। अंतिम चरणों में जिला पंचायत के भाजपा समर्थित पांच के पांच सदस्यों ने जीत दर्ज कर ली है। इस तरह रायगढ़ जिला पंचायत में भाजपा का परचम लहरा गया है। पिछले दो चरणों में जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए चुनाव में 13 में से 11 भाजपा समर्थित सदस्यों ने जीत दर्ज कर ली थी और कांग्रेस समर्थित मात्र दो सदस्य ही जीत कर आए थे। आज हुई जीत का जोड़ा जाए तो कुल मिलाकर 18 में से 16 भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य जीत चुके हैं और जिला पंचायत में भारी बहुमत से भाजपा का कब्जा हो गया है।
जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत ने सीएम साय के सुशासन व ओपी चौधरी के विकास की राजनीति पर मुहर लगा दी है। यही नहीं जिला भाजपा संगठन के लिए भी यह जीत एतिहासिक मानी जा रही है। अब तक के इतिहास में किसी भी दल को इस तरह का बहुमत नहीं मिला है। जिला पंचायत के 18 सदस्यों में 16 भाजपा समर्थित सदस्यों के जीतने से कांग्रेस बौनी साबित हो गई है। यही नहीं जिले के जनपदों का भी कुछ ऐसा ही हाल में है। अधिकांश जनपद में भाजपा समर्थित सदस्यों ने कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा सरपंच भी भाजपा समर्थित जीत कर आ रहे हैं। कुल मिलाकर नगरीय निकाय चुनाव में तो कांग्रेस का सुपड़ा साफ हुआ ही है, जिला पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस बुरी तरह हार कर धराशायी हो गई है। देर रात सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज देर रात हुए मतगणना में क्षेत्र क्रमांक 10 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी मुरली राठिया घरघोड़ा, क्षेत्र क्रमांक 11 से रमेश बेहरा तमनार, क्षेत्र क्रमांक 12 से बंशी पटेल रोडोपाली, क्षेत्र क्रमांक 13 से श्रीमती शांता रवि भगत राजपुर व क्षेत्र क्रमांक 14 से दीपक सिदार मुकडेगा ने भारी मतों से जीत हासिल कर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को धराशायी कर दिया है।
तीसरे और अंतिम चरण के लिए हुआ मतदान
रायगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 23 फरवरी को हुई। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा, लैलूंगा और तमनार विकासखंड के 178 ग्राम पंचायतों के 435 मतदान केंद्रों में मतदान किया गया। जनरल आब्जर्वर जगदीश कुमार सोनकर (आईएएस) के साथ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने विकासखंड तमनार के तराईमाल एवं सामारुमा, विकासखंड घरघोड़ा के अमलीडीह एवं भालूमार तथा लैलूंगा के कुंजारा एवं खम्हार के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान प्रतिशत एवं मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। मौके पर उन्होंने लैलूंगा मुख्यालय पहुंच कर मतदान दलों के आवागमन, सामग्री संग्रहण की तैयारी के संबंध में एसडीएम से जानकारी ली।
सुबह 07 बजे से मतदान शुरू हुआ। लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह रहा। युवाओं और महिलाओं के साथ वृद्ध जनों ने बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने वोट डाले। सुबह 09 बजे तक की स्थिति में घरघोड़ा में 14.36, तमनार में 9.74 और लैलूंगा में 11.01 प्रतिशत वोटिंग हुई। सुबह 11 बजे तक घरघोड़ा में 37.78, तमनार में 33.73 और लैलूंगा में 33.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग कर लिया था। वहीं दोपहर 01 बजे तक मतदान प्रतिशत बढक़र घरघोड़ा में 60.02, तमनार में 58.62 और लैलूंगा में 49.40 प्रतिशत रहा।
तीसरे चरण में तीन विकासखंडों के 175 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इसके लिए कुल 435 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें तमनार के 61 ग्राम पंचायतों के लिए 142 मतदान केंद्र, घरघोड़ा के 42 ग्राम पंचायतों के लिए 113 मतदान केंद्र और लैलूंगा के 75 ग्राम पंचायतों हेतु 180 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
रायगढ़ जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा
अंतिम चरण में पांचों भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीते, भाजपा के 16 तो कांग्रेस के मात्र दो ही सदस्य जिला पंचायत पहुंचे
