रायगढ़। एक बाइक में दो युवक सवार होकर तेज गति से आ रहे थे, इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे बिजली खंभा से टकरा गई, जिससे गंभीर चोट लगने से एक युवक की मौत हो गई तो दूसरे का उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के भजनडीपा निवासी शिव हलवाई पिता बाबू लाल हलवाई (22 वर्ष) पुसौर के शराब दुकान के पास स्थित अहाता में काम करता था। इससे शनिवार को भी सुबह काम में गया था, जहां रात करीब 10 बजे चखना दुकान बंद होने के बाद उसने अपने अपने पड़ोसी राहुल बसंत के बाइक में बैठकर अपने घर आने के लिए निकला इस दौरान रात करीब 10.40 बजे दोनों युवक बाइक को तेज गति से चलाते हुए घर आ रहे थे, इस दौरान ग्राम गढ़उमरिया के स्कूल के पास पहुंचे थे कि इनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे लगे बिजली खंभा से जाकर टकरा गई, इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया, जिससे दोनों घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही शिवा हलवाई को मृत घोषित कर दिया, वहीं राहुल बसंत की स्थिति ज्यादा गंभीर होने से उसे तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां भर्ती कर उपचार जारी है। वहीं रविवार को जुटमिल पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर मर्ग कायम करते हुए पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
बिजली खंभा से जा भिड़ी बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल
