रायगढ़। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में बनोर में आयोजित 27 वें नि:शुल्क शिविर के जरिए 2425 मरीजों को लाभ मिला इन मरीजों में 1080 महिला, 1068 पुरुष एवं 277 बच्चे शामिल थे। मानव सेवी संस्था बनोरा के संस्थापक पूज्य पाद बाबा प्रियदर्शी राम जी के जरिए ग्रामीण क्षेत्र में निवास रत ग्रामीणों के लिए निरंतर मानव कल्याण हेतु स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर मुहैया कराई जा रही है। ट्रस्ट से जुड़े विभिन्न आश्रमों में कही आयुर्वेद पद्धति से नि:शुल्क चिकित्सा की जाती है कही हर माह नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाता है तो आश्रम के जरिए हाइड्रोशिल के मरीजों को भी नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाती है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े साधन विहीन लोगों को जीवन की मूलभूत आवश्यकता चिकित्सा शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के आश्रम की भूमिका सराहनीय है। पूज्य अघोरेश्वर के तैल चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ ।रविवार को आश्रम परिसर में आयोजित शिविर में छत्तीसगढ़ के बनोरा, खैरपाली, बेलरिया, डूमरपाली, छुहीपाली, जामगांव, बेहरापाली, कोइलंगा, कोलाई बहाल, बेहरापाली, मानवपाली, कारीछापर, कोडातराई, महापल्ली, लोइंग, विश्वनाथपाली, भोजपल्ली, कोसम पाली, शंकर बोगा, कोतरलिया, कोटरा पाली, एकताल, लोहाखान बोडा झरिया, रायगढ़, बोइरदादर, कोलाईबहाल, जुनाडीहि, टारपाली, चिटकाकानी, भुइयांपाली, रूडूकेला, पतरापाली, कुर्कुदा, रेंगालपाली, नवापारा, टारपाली, केसला, मलदा, भाठेनपाली, झारमुडा, गोवर्धनपुर, झिलगीटाल, चपले, अंबिकापुर, झरना, धनवाडेरा, छोटेहरदी, तिलगा, राजपुर , उमरिया, ओरदा, अमलीपाली, बाघाडोला, बोडाझरिया, गोपालपुर, कसाईपाली, टिनमिनी के अलावा निकटवर्ती प्रांत उड़ीसा के कांटापाली, भुन्दुपाली, कुमर, लिपसपाली, सुकुलपाली, झारुपारा, ढुलुन्डा, चांटीपाली, पिठिन्डा, कुरेमाल, दयाडेरा, झारगांव, देहरीडीपा, कुआकुन्डा, रेंगाली, अंताबीरा, कांजीझरन, रेमता, कन्डेइकेला, झारुपारा, देवपाली, कतरबगा, छाताबर, बीजापाली, बेहेरामुड़ा, कनकतुरा, गोड़म, लच्छीपाली, चिखलापाली, नाचनमुरा, पंचगांव, बरझा, भीखमपाली, अंकली, कपिलासपुर, बेलपहाड़ के मरीज लाभांवित हुए । मरीजों ने निर्धारित समय में कतारबद्ध होकर प्रात: 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक पंजीयन कराया। शिविर में आए मरीजों के पंजीयन के बाद सबंधित रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच करते हुए आवश्यकता नुसार पैथोलॉजी जांच की रिपोर्ट के आधार पर दवाओं का परामर्श दिया। दवा विक्रेता संघ एवं दवा प्रतिनिधि संघ रायगढ़, अम्बिकापुर और बिलासपुर की टीम के जरिए सभी मरीजों को नि: शुल्क दवाएं वितरित की गई। इस मैराथन शिविर में मरीजों की जांच प्रमुख रूप से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश मिश्रा, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. मनीष बेरीवाल, डॉ. पी.के. गुप्ता, डॉ. जितेन्द्र कुमार नायक, स्त्री रोग विशेषज डॉ. सुचित्रा त्रिपाठी, डॉ. मालती राजवंशी, डॉ. विभाहरि प्रिया, डॉ. मेनका पटेल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. के. एन. पटेल, डॉ. संजीव गोयल, डॉ. विनोद नायक, एलर्जी दमा टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश पटेल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण गोयल, डॉ. अहर्निश अग्रवाल,जनरल सर्जन डा. अनिल हरिप्रिया,डा. राजू पटेल, डा. कमलेश नायक,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. के. अग्रवाल, डॉ. प्रभात पटेल, डॉ. कांति डेम्ब्रा, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश कुमार पटेल, डॉ. जया साहू, डॉ. नीलम नायक, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल अग्रवाल, डॉ. प्रतीक आनंद, डॉ. राघव अग्रवाल, डॉ. अंकिता अवस्थी, चर्म रोग विशेषज्ञ – डॉ. पीयूष अग्रवाल, डॉ. राकेश पटेल, जनरल फिजिशियन डॉ. एस.के. गुप्ता, डॉ. अभिषेक अग्रवाल द्वारा की गई फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गौतम शर्मा, पैथोलॉजिस्ट डॉ. रीना नायक ने भी अपनी सेवाये दी। दवा वितरक संघ रायगढ़ बिलासपुर एवं अंबिकापुर के सदस्यों की भूमिका भी रही। मरीजों की जांच हेतु पैथोलॉजी की समुचित व्यवस्था की गई थी। सिटी पैथोलैब में उपलब्ध सेवाएं , ई.सी.जी.,डेंटल एक्स-रे, रेसपेरेटरी टेस्ट, बोन डेन्सीटी टेस्ट का लाभ भी मरीजों को मिला।