रायगढ़। सोनूमुड़ा स्थित साईं मंदिर में आज 12 वे स्थापना दिवस पर पूजा अर्चना के साथ महाभंडारे का आयोजन सम्पन्न हुआ। पूर्व निर्धारित समय में भक्तों द्वारा साईं मंदिर में प्रात: 11 बजे पूजा की गई तत्पश्चात सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों साईं बाबा की पालकी यात्रा में शामिल हुए। अपराह्न 12 बजे हवन के बाद 1 से 4 बजे तक महाभंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर यजमान महापौर जीवर्धन चौहान अपनी धर्मपत्नी के साथ शामिल हुए। इस दौरान जिले भर से चौहान समाज से जुड़े पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। महाभंडारे में पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के साथ ही पार्षद सुरेश गोयल, डिग्रीलाल साहू, सुभाष पांडेय, पंकज कंकरवाल, अमित शर्मा, त्रिवेणी डहरे, ज्योति यादव, पवन शर्मा, कुंदन देहरी, अन्नु सारथी, मंडल अध्यक्ष शैलेष माली, संजय अग्रवाल, मनीष गांधी, सुमित शर्मा सहित जिला भाजपा से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए। महापौर जीवर्धन चौहान द्वारा 12 वर्ष पूर्व स्वर्गीय माता पिता की स्मृति में मंदिर का निर्माण कराया गया था।