रायगढ़। जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ में महाविद्यालयीन गौरवशाली स्वागत परंपरा का निर्वहन करते हुए दिनांक 20 फरवरी 2025 को स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के जूनियर छात्र छात्राओं के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर के द्वितीय एवं अन्तिम वर्ष के सीनियर छात्रों द्वारा स्वागत समारोह वेलकम का आयोजन किया गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने बताया कि समारोह का शुभारंभ जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी एवं गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा के प्राचार्य सतीश कुमार पाण्डे द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का स्वागत अभिनंदन तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। समारोह में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि महाविद्यालय की गरिमा के अनुकूल जूनियर छात्रों का सीनियर छात्रों द्वारा स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन उनके प्रति आदर एवं सम्मान है।सेमेस्टर परीक्षा एवं मुख्य परीक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हों कहते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कॉलेज की डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने जूनियर एवं सीनियर छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे इस महाविद्यालय में अनुभवी गुणी शिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी दिया जाता है। प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने कहा कि सपनों और उद्देश्यों को लेकर अध्ययन के लिए प्रवेश लिए हैं उन सभी में आप सफल हो। प्राचार्य ने परीक्षाओं की तैयारी पर चर्चा करते हुए आगे बढऩे हेतु प्रेरित किया।। इस अवसर पर जूनियर्स छात्रों हेतु विविध मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया जिसमें स्थान प्राप्त विनर को पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं स्वागत समारोह का मुख्य आकर्षण स्वरूप मिस्टर फ्रेसर के रूप में बी कॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र सुमित श्रीवास को जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन शिरीष सारडा द्वारा मिस्टर फ्रेसर का टैग लगाकर सम्मानित किया गया। वहीं मिस फ्रेशर्स अंजु बरेठ बीएससी प्रथम सेमेस्टर तथा मिस परफेक्ट बिंदिया गुप्ता एमएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा चुनी गई। जिन्हें टैग लगाकर व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं इस अवसर पर अपने सभी जूनियर छात्रों के लिए सीनियर्स छात्रों की ओर उपहार की व्यवस्था की गई जिसे जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन शिरीष सारडा द्वारा प्रदान किया गया। समारोह का कुशलता से संचालन आरती गुप्ता एमएससी फोर्थ सेमेस्टर बॉटनी एवं भूगदेव थानापति बीएससी अंतिम वर्ष ने किया।इस अवसर पर जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा, गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा के समस्त शैक्षणिक अशैक्षणिक स्टॉफ के साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सभी जूनियर एवं सीनियर छात्र छात्राओं की उपस्थिति एवं सहभागिता रही।