रायगढ़। बुधवार की दोपहर कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में डेंगू नियंत्रण को अधिक कारगर बनाने के लिए 9000 क्षमता वाली वैक्यूम टैंक से एंटी लार्वी दवा का स्प्रे कराया गया। पुलिस लाइन एवं केवड़ा बड़ी बस स्टैंड बैंक रोड क्षेत्र में कमिश्नर श्री चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर मरमट एवं उपायुक्त सुतीक्ष्ण यादव ने खड़े होकर वैक्यूम टैंक से एंटी लार्वी दवा का छिडक़ाव कराया।
डेंगू नियंत्रण के लिए निगम प्रशासन द्वारा सुबह से शाम तक कार्य किया जा रहा है सुबह के समय संदिग्ध संवेदनशील क्षेत्र जहां पर भी डेंगू के केस मिले हैं या मिल रहे हैं वहां एंटी लार्वी दवा का छिडक़ाव डोर टू डोर कराया जा रहा है। इसी तरह दोपहर और शाम के समय मच्छरों के नियंत्रण के लिए फागिंग मशीन से धुंआ कराया जा रहा है। डेंगू नियंत्रण के लिए दवा छिडक़ाव को अधिक कारगर बनाने के लिए 9000 लीटर क्षमता वाले वेक्यूम मशीन का उपयोग किया गया। विशालकाय वैक्यूम मशीन में एंटी लार्वा गोल बनाया गया। इसके बाद पुलिस लाइन के संदिग्ध स्थान और केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पीछे बैंक रोड मोहल्ले के तरफ संदिग्ध स्थानों पर वैक्यूम स्प्रे से एंटी लारवा दवा का छिडक़ाव किया गया। इसी तरह सुबह से ही 10 लोगों की टीम वार्ड क्रमांक 15, 17 और 18 में स्प्रे मशीन के साथ भेजा गया जो तीनों ही वार्ड के विभिन्न मोहल्ले के नाले गड्ढे घरों के अंदर कूलर एवं संदिग्ध स्थानों पर एंटी लार्वी टेमीफॉस दवा का छिडक़ाव किया गया। इधर निगम की टीम और स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा डेंगू फैले मोहल्ले में डोर टू डोर सर्वे कर उन्हें डेंगू के लक्षण, बचाव के तरीकों के साथ नियंत्रण संबंधित जानकारी दी जा रही है।