रायगढ़। भजन गायक और श्याम प्रेमी कन्हैया मित्तल शुक्रवार को श्याम यात्रा में शामिल होने के लिए रायगढ़ पहुंचे हुए थे, इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि देश मे मंदिर निर्माण के लिए जगह को लेकर काफी समस्या होती है, लेकिन जब चर्च और मस्जिद की बात आती है तो सारा काम आसान हो जाता है, ऐसे में अब देश में सनातन बोर्ड गठन के लिए सभी सनातनियों को आवाज बुलंद करने की जरूरत है, इसके साथ धर्मांतरण की रोक के लिए भी कड़े कानून बनने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि शहर के श्याम मंडल द्वारा श्याम यात्रा का दो दिवसीय आयोजन किया गया था, जिसमें भगवान श्याम की यात्रा के साथ श्याम भजन का आयेाजन हुआ था, इस आयोजन में देश के प्रख्यात श्याम भजन गायक कन्हैया मित्तल को आंत्रित किए थे, जो शुक्रवार को पूरी रात अपनी मधूर भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद भजन गायक ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित किया था, जिसमें उन्होने कहा कि छग में धर्मांतरण कानून बनना चाहिए। इसके लिए आदिवासियों को जागरूक करना होगा ताकि धर्मांतरण पर रोक लग सके। साथ ही गौ-हत्या के लिए गौ-माता को राज्य माता का दर्जा अगर दिया जाता तो गौ-हत्या जैसे महापाप जरूर रूक जाता। साथ ही उनका कहना था कि लोग अपने धर्म का महत्व समझे, तब कहीं जाकर हालात में सुधार हो सकता है। साथ ही उनका कहना था कि अभी तक आगरा के ताज महोत्सव में अबतक सूफी गायन से लेकर गजल का ही दौर चलता रहा, लेकिन अब पहली बार वहां राम भजन गूंजेंगे, क्योंकि वहां गाने का मुझे आमंत्रण मिला है और वहां जाकर मैं सनातनी होने का फर्ज भी पूरे गर्व के साथ निभाऊंगा। यही नहीं, मैं ऑस्ट्रेलिया में भी हनुमान चालीसा गाकर आ चुका हूं। ऐसे में अगर हर सनातनी अपनी जिम्मेदारी को निभाए तो सनातन बोर्ड का गठन जरूर होगा। साथ ही उनका कहना था कि हमें विधायक व सांसद नहीं बनाना क्योकि श्याम प्रेमी होने का अवार्ड मुझे पहले से ही मिल चुका है, ऐसे में अगर सनातनी युवा एक हो जाए तो न ही भटकेंगे और न ही धर्म के खिलाफ काम कर पाएंगे। इसके लिए हिंदुस्तान में धर्म संसद की जरूरत बहुत ज्यादा है।
बंगला देश को लेकर जताया दुख
बंगला देश में हिंदुओं के हो रहे अत्याचार पर दुखद जताते हुए कहा कि हमारे देश में सभी लोग एक साथ रहते हैं, लेकिन वहीं अगर इंदिया के लोग दूसरे देश में जाते हैं तो उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है जो गलत है। साथ ही यह भी कहा कि महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहना बेहद निंदनीय है। दोहरा चेहरा लेकर घूमने वालों से सावधान रहे। छग में काफी श्याम प्रेमी है जो किसी कारणवश खाटू नहीं जा पाते। ऐसे में अगर छत्तीसगढ़ सरकार रेलमंत्री से खांटू के लिए ट्रेन चलाने की बात करें तो यहां के लोग आसानी से खाटू यात्रा कर सकेंगे। जिससे लोगों के मन में भगवान के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
सनातन बोर्ड के गठन के लिए सभी करें आवाज बुलंद
भजन गायक मित्तल ने धर्मांतरण को लेकर जताया दु:ख
