रायगढ़। एक युवती ने बीती रात अपने निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना पर जुटमिल पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के कहारापारा निवासी अनुराधा साहू उर्फ अन्नु पिता गनपत साहू (19 वर्ष) जेलपारा स्थित कांप्लेक्स में ब्यूटीपार्लर में काम करती थी। ऐसे में गुरुवार को भी काम में आई थी और यहां से जाने के बाद रात में परिजनों से साथ खाना खाकर सो गई, वहीं जब परिजन सो गए तो रात करीब दो से चार बजे के बीच अपने निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह में जब परिजन निर्माणाधीन मकान में गए तो उसकी फांसी पर लटकती लाश देकर उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। ऐसे में आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हुए शव को जिला अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि उक्त युवती किस कारण से खुदकुशी की है।
प्रेम-प्रसंग का हो सकता है मामला
जानकारी के अनुसार त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि एक रायगढ़ का युवक और एक सारंगढ़ के युवक के साथ कोई आपसी मामला था, जिससे इन दोनों युवकों में किसी एक ने चार दिन पहले युवती के कार्यस्थल पर जाकर वाद-विवाद किया था, जिसको लेकर युवती तनाव में रह रही थी, ऐसे में पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले जांच चल रही है, ऐसे में जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा कि खुदकुशी के पीछे वास्तविक कारण क्या है।
युवती ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी
