रायगढ़। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ स्नान के लिए रेलवे द्वारा रायगढ़ से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें अभी तक जिले से करीब तीन हजार से अधिक लोगों ने महाकंभ स्नान का लाभ प्राप्त किया है। हालांकि भीड़ को देखते हुए ज्यादातर लोग बाईरोड भी हर दिन जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत माहभर से प्रयागराज में महाकुंभ स्नान चल रहा है, यह स्नान 140 साल बाद आने के कारण हर लोगों में यह अपेक्षा है कि वह महाकुंभ में स्नान करके पूण्य के भागी बने, जिसको देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा लगातार अलग-अलग स्टेशनों से महाकुंभ स्पेशल के नाम से ट्रेन चलाई जा रही है, ताकि लोग आसानी से प्रयागराज पहुंच सके और महाकंभ का लाभ ले सके। ऐसे में महाकुंभ स्नान को यादगार बनाने के लिए रायगढ़-बनारस-रायगढ़ कुंभ स्पेशल एक फेरा व विशाखापट्टनम-गोरखपुर-विशाखापट्टनम कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 03-03 फेरों के लिए किया गया। इन स्पेशल गाडिय़ों में रायगढ़ जिला से तीन हजार से अधिक यात्रियों ने कुंभ स्नान के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा की है। इन ट्रेनों में सामान्य, शयनयान, एसी थ्री, एसी थ्री इकोनॉमिक, एसी टू जैसी सभी श्रेणी के आरामदायक एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि सभी वर्ग के लोग यात्रा कर सकें।
उल्लेखनीय है कि कुंभ स्पेशल के लिए चलने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है, इसके लिए ट्रेन के हर बोगी में आरपीएफ का स्कार्ट टीम की तैनाती रहती है, ताकि सफर के दौरान किसी भी यात्री को परेशानी न हो, इसके अलावा अगर किसी यात्री को कोई समस्या होती है तो टोल फ्री नंबर पर कॉल करते ही कुछ मिनट के बाद उसके पास आरपीएफ जवान की तैनाती हो जाती है और उसकी समस्या को तत्काल निराकरण किया जा रहा है, जिससे लोगों की सफर आसान हो रही है।
बिलासपुर जोन से 43 ट्रेनों का परिचालन
इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से कुल 105 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, इतवारी एवं गोंदिया जैसे प्रमुख स्टेशनों से 43 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसके अलावा अन्य रेलवे के विभिन्न शहरों से शुरू होकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुल 62 कुंभ स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में से 86 ट्रेनों का अब तक परिचालन किया जा चुका है तथा 19 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बाकी है। इन ट्रेनों से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के हजारों श्रद्धालु यात्रियों को कुंभ मेले में शामिल होने का अवसर मिल रहा है। यह विशेष पहल कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए की है, ताकि उनकी यात्रा सुगम और आरामदायक हो सके।
जिले के 3 हजार से अधिक लोगों ने ट्रेन से कुंभ स्नान के लिए किया सफर
रायगढ़-बनारस-रायगढ़ व विशाखापट्टनम-गोरखपुर-विशाखापट्टनम चल रही ट्रेन
